मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) की कोतवाली थाना क्षेत्र के दशरथ नगर इलाके में चोरों ने एक बंगले से चोरी की घटना को अंजाम दिया. बेखौफ चोर चोरी की घटना के दौरान कई क्विंटल बजनी तिजोरी को उठाकर बंगले से दूर रेलवे पटरी के पास ले गए, जहां से पुलिस ने तिजोरी को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इलाज के लिए इंदौर गए मालिक तो चोरों ने दे दिया चोरी की घटना को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, बंगले के मालिक तबीयत खराब होने की वजह से इलाज के लिए इंदौर गए हुए हैं. इसी दौरान बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
नगर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि प्रोफेशनल चोरों द्वारा इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है. चोर नंगे पैर चोरी करने आए थे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए. पास के ही एक मकान में भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन मकान मालिक के जाग जाने के कारण वहां चोरी नहीं कर पाए.
कितने रुपये का माल चोरी हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं लगी
उन्होंने कहा कि कितने रुपये का माल चोरी हुआ है यह जानकारी मकान मालिक के वापस लौटकर आने पर ही पता लगेगी. पुलिस मामले में जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.