New Job Recruitment In MP: मध्य प्रदेश में रोज़गार ढूंढ रहे युवाओं के लिए बड़ी ख़बर है. प्रदेश में जल्द ही एक लाख नए पदों पर भर्ती शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मुख्य सचिव अनुराग ने सभी विभागों में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए जानकारी मांगी हैं.
अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार
मुख्य सचिव ने विभागों से साल 2024 में रिक्त पदों की मांगी जानकारी
गौरतलब है प्रदेश में अभी साढ़े सात लाख कर्मचारी कार्यरत हैं. मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभागों को पत्र जारी कर 2024 में रिक्त पदों की जानकारी मांगी है. मुख्य सचिव ने विभागों से यह भी पूछा है कि अगस्त 2022 तक की श्रेणी में कितने पदों की भर्ती की गई और उनके परिणाम जारी हुए या नहीं और चयनित अभ्यर्थियों ने पदभार ग्रहण किया या नहीं.
लक्ष्य है कि साल 2025 के अंत तक नियुक्तियाँ प्रारंभ हो जाए
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य सचिव ने सभी विभागों से यह जानकारी भी साझा करने को कहा है कि गत 31 मार्च 2024 तक कितने पद के संबद्ध के रिक्त हो जाएंगे और वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज कर भर्ती के लिए कब स्वीकृति ली गई. मालूम हो, जनवरी से ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की प्लानिंग की गई है ,लक्ष्य है कि साल 2025 के अंत तक नियुक्तियाँ प्रारंभ हो जाए.