Land Properties In Bhopal: राजधानी भोपाल में जमीनों की कीमतों में वृद्धि का प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया है. भोपाल की भू-संपत्ति की कीमतों की वृद्धि के प्रस्ताव पर सांसदों और विधायकों की नाराजगी के बाद जमीन की कीमतों में प्रस्तावित वृद्धि को फिलहाल टाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MP में चूहे खा गए 30 साल पुराना ओवर ब्रिज, PWD विभाग ने किया अजीबोगरीब दावा
राजधानी के 100 क्षेत्रों में 20 फीसदी तक कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव था
गौरतलब है भोपाल जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति ने राजधानी में जमीनों की कीमतों में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. राजधानी के 100 क्षेत्रों में 20 फीसदी तक कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव था. माना जा रहा है कि भोपाल की जमीन की कीमतों में प्रस्वावित वृद्धि का निर्णय मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बाद लिया जा सा सकता है.
विजयपुर-बुधनी उपचुनाव परिणाम के बाद लिया जाएगा दोबारा निर्णय
रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी भोपाल में जमीन की कीमतों में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर सोमवार को बुलाई गई योजना समिति की बैठक में सांसद और विधायक समेत सभी ने एतराज जताया था, बावजूद इसके दाम बढ़ा दिए गए थे. हालांकि अब विजयपुर और बुधनी में चुनाव परिणाम के बाद इस पर दोबारा निर्णय लिया जाएगा.
भोपाल में कुल 3883 लोकेशन हैं, 3641 जगहों में रेट नहीं बढ़ते
प्रस्तावित जमीन वृद्धि पर सांसद आलोश शर्मा का कहना है कि स्थानीय जन प्रतिनिधि को सूचना दिए बिना ही जमीनों के रेट बढ़ाने का फैसला ले लिया गया. वहीं, स्थानीय विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि उन्होंने मुद्दा उप मुख्यमंत्री के सामने रख दिया है. हालांकि प्रस्तावित कुल 3883 लोकेशन में से 3641 जगहों में रेट नहीं बढ़ते.
बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने वित्त मंत्री से की लिखित शिकायत
बताया जाता है कि भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने मामले पर एक लिखित शिकायत वित्तमंत्री दिया है. उन्होंने लिखित शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते और राजधानी भोपाल में जमीनों की कीमतो में वृद्धि को लेकर जो प्रस्ताव आया था, उसके मुताबिक 3,091 जगहों में से 243 प्रॉपर्टी 5 से 200 फीसदी महंगी हो जाती.
जिला मूल्यांकन समिति ने संशोधित गाइडलाइन प्रस्ताव को मंजूरी दी
मामले पर भोपाल जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि उनकी अध्यक्षता वाली जिला मूल्यांकन समिति ने संशोधित गाइडलाइन के प्रस्ताव मंजूरी दी है. स्थानीय विधायक भगवान दस सबनानी ने कहा कि, मैंने जमीनों की कीमतों में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर कई सुझाव उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को भेजे हैं, अभी इस पर कोई निर्णय नहीं होगा.
शहर के विकास के लिए प्रस्तावित मूल्य वृद्धि अच्छा नहीं हैः क्रेडाई
मामले पर क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा कि शहर के विकास के लिए जमीनों की प्रस्तावित मूल्य वृद्धि अच्छा नहीं है इससे नुकसान होगा. जमीनों की वृद्धि पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि इससे राजधानी में जमीन की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे, जिसे कोई भी खरीद नहीं पाएगा.
ये भी पढ़ें-Good News: बंद पड़ी ग्वालियर JC मिल श्रमिकों को चेहरे पर आई मुस्कान, जल्द मिलेगा बकाया भुगतान