
Maihar News in Hindi: मैहर थाना पुलिस अभिरक्षा से निकले एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की आत्महत्या के पीछे चौकाने वाली कहानी सामने आई है. युवक जिसके यहां चौकीदारी का काम करता था उसने चोरी का झूठा केस दर्ज कराने की कोशिश की थी. इस मुकदमे के पीछे की सच्चाई और भी हैरान करने वाली है. दरअसल, मृतक युवक की पत्नी पर मालिक का गलत नियत था, लिहाजा उसने नौकरी छोड़ दी. इतना ही नहीं दबाव बनाने के लिए मालिक ने उस पर चोरी का आरोप लगा दिया.
चौकीदार की पत्नी पर मालिक की थी गंदी नजर
जानकारी के अनुसार, मनोज कोल मैहर में संतोष पटेल के यहां चौकीदारी का काम करता था. रक्षाबंधन के मौके पर संतोष पटेल ने मृतक की पत्नी को पैसे का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की थी. हालांकि महिला तैयार नहीं हुई और उसने पूरी बात अपने पति को बता दी. वहीं मृतक युवक ने ये बात जानने के बाद चौकीदारी छोड़ने की बात कह दी. जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. पहले तो वह मौखिक रुप से आरोप मढ़ता रहा. इसके बाद जब युवक ने काम पर जाना छोड़ दिया तो उसके घर गुंडों को भेजकर दबाव बनाने लगा. इसके बाद भी जब वह नहीं तैयार हुआ तो थाने में लोहा चोरी करने की शिकायत कर दी.
युवक के साथ थाने में पिटाई की उड़ी थी अफवाह
गंभीर अवस्था में जब युवक को अस्पताल ले जाया गया तब यह खबर सामने आई कि थाने में पुलिस द्वारा पीटा गया है. दलित के साथ मारपीट की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो थाना प्रभारी ने इस मामले का खंडन किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया था. घर जाने के बाद क्या हुआ इस पर कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि बाद में यह सामने आया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है.
मृतक की पत्नी ने मालिक पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी ने बताया कि युवक की मौत का जिम्मेदार उसका मालिक संतोष पटेल है. जिसने उसका एक तरफ पैसा हड़प लिया. उसके बाद चोरी के झूठे प्रकरण में फंसाने की कोशिश की गई. संतोष पटेल मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन जब मैंने मना कर दिया और यह बात पति को बता दी. ये बात जानने के बाद मेरे पति ने चौकीदारी छोड़ दी जिसके बाद विवाद हो गया.
पत्नी ने आगे बताया कि विवाद के बाद उसे इतना परेशान किया गया. थाने से लौटने के बाद उससे सदमा बर्दास्त नहीं हुआ और जहरीला पदार्थ खरीदकर उसने खा लिया.
ये भी पढ़े: शर्मनाक! स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी पर फेंके गए अंडे, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान