Australion Cricket Team: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला होना है. लेकिन इस रोमांचक मैच से पहले इंदौर में ऐसा शर्मनाक वाकया हुआ, जिसने शहर की ‘अतिथि देवो भव' की पहचान पर गहरा दाग लगा दिया है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने शहर में सनसनी फैल गई है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए 6 घंटे के अंदर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है. दोनों खिलाड़ी होटल रैडिसन ब्लू से खजराना रोड में स्थित कैफ़े की ओर पैदल जा रही थी. इसी दौरान एक युवक सफेद शर्ट और काली कैप पहने बाइक से उनका पीछा करने लगा, अश्लील इशारे किये कुछ ही देर बाद उसने एक खिलाड़ी के साथ अश्लील हरकत की और फरार हो गया.
ये है पूरी घटना
डरी-सहमी दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को लोकेशन और इमरजेंसी मैसेज भेजा. सिमंस ने बताया “मैं उनका मैसेज पढ़ ही रहा था कि एक खिलाड़ी का कॉल आया. वो रो रही थी, बोली ‘किसी ने हमें छेड़ा.' मैंने तुरंत कार भेजकर दोनों को होटल वापस बुलवाया.” हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिससे पुलिस को सुराग मिल गया.
सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर
सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया. इसके बाद विजयनगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा और कनाडिया थानों की टीमों को जांच में लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई. अकील को शुक्रवार शाम आजाद नगर से गिरफ्तार किया गया.
सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक की होगी जांच
इस मामले में एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया . इसके बाद सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ इंटेंसिव स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन चलाकर उसे 6 घंटे में आईडेंटिफाई कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. अब यह जांच की जा रही है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में कहां चूक हुई.”
होटल की बढ़ाई गई सुरक्षा
इस घटना के बाद होटल से ग्राउंड तक के पूरे रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने घटना पर नाराज़गी जताई और इंटेलिजेंस विंग को फटकार लगाई. अब महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है.
घटना पर महानआर्यमन सिंधिया ने कही ये बात
इस मामले मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने कहा है में इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मन अत्यंत व्यथित, स्तब्ध और दुखी है. किसी भी महिला को इस प्रकार के अनुचित व्यवहार का सामना नहीं करना चाहिए. प्रभावित खिलाड़ियों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं है . यह घटना न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे खेल जगत और हमारे राज्य एवं शहर के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. पूरा मध्यप्रदेश, विशेष रूप से इंदौर, सदैव अपने अतिथियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध रहा है. एक व्यक्ति की अनूचित व्याहवार ने इस प्रतिष्ठित छवि को आघात पहुंचाया है, जिससे हम सभी अत्यंत दुखी हैं.
कांग्रेस ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
वहीं, कांग्रेस इस मामले में सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है, मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा इंदौर मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है , लेकिन ये घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. पुलिस का डर मध्य प्रदेश में खत्म हो चुका है. मुख्यमंत्री गृह मंत्री भी हैं, लिहाजा उन्हें बताना पड़ेगा कि गलती किसने की, जो अधिकारी वहां ड्यूटी पर थे, उन्होंने क्या किया ? अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होते हैं, तो खिलाड़ियों के सुरक्षा का दायित्व सरकार का होता है. खिलाड़ी कहां जाएंगे, कैसे जाएंगे, किसकी कहां ड्यूटी है यह सब सुनिश्चित होता है. इसके बावजूद अगर यह घटना घटी है, तो इससे यह पता चलता है कि शहर में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं.
आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
वहीं, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस शर्मनाक घटना पर कहा कि यह देश के सम्मान की बात है. इसलिए कार्रवाई कठोर होगी, जबकि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना था इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मोहन यादव की सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधी अकील को पकड़ा है. उसके खिलाफ NSA की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सार्वजनिक जुलूस भी निकाला जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इंदौर जो साफ़-सफ़ाई और संस्कार के लिए दुनिया में पहचाना जाता है, उस इंदौर को बदनाम करने की साज़िश की गई है. बेटी ऑस्ट्रेलिया की हो, या इंग्लैंड की, उसकी सुरक्षा की गारंटी हमारी है.
यह भी पढ़ें- Mahakal Temple में अब महंत और पुजारी नहीं कर सकेंगे विशेष दर्शन, इस वजह से लगी पाबंदी !
ऑस्ट्रेलिया 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है और शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला उसका सेमीफाइनल तय करेगा. लेकिन इस जीत-हार के बीच, इंदौर अब दुनिया की नज़रों में कटघरे में है. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि ‘क्लीन सिटी' अब ‘सेफ सिटी' भी रह पाई है?
यह भी पढ़ें- 53 की उम्र में Usain Bolt जैसी रफ्तार, जानें वह बेइज्जती जिसने बनाया ‘फ्लाइंग अफसर'