![Bhopal Tragedy Waste: 'डंपर में लदा है भोपाल गैस त्रासदी का कचड़ा?' दहशत में आए ग्रामीण, और फिर... Bhopal Tragedy Waste: 'डंपर में लदा है भोपाल गैस त्रासदी का कचड़ा?' दहशत में आए ग्रामीण, और फिर...](https://c.ndtvimg.com/2025-02/9o0te48_bhopal-gas-tragedy-waste-dumper_625x300_15_February_25.gif?downsize=773:435)
Bhopal Gas Tragedy Waste: धार जिले में शुक्रवार को कचड़ा लेकर एक इलाके में डंपर घुस गई. डंपर की खबर से लोग दहशत में आ गए. सूचना थी कि डंपर में भोपाल गैस त्रासदी का कचड़ा भरा है, जिसे इलाके में डालने के लिए लाया गया है. खबर सुनकर लोग दौड़कर डंपर तक पहुंच गए और इलाके में डंपर को खाली नहीं करने देने पर अड़ गए.
Viral Video: ओवरलोडेड ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया सिर
अफवाह फैली थी कि इलाके में डंपर रासायनिक कचड़ा डालने वाला है
रिपोर्ट के मुताबिक जिले के धरमपुरी जनपद पंचायत क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत धामनोद क्षेत्र में शुक्रवार को एक खबर आग की तरह फैली कि एक डंपर भोपाल गैस त्रासदी के रासायनिक कचड़े को लेकर इलाके में आने वाला है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गई और जब एक कचरे से भरा डंपर इलाके में पहुंचा तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
14 टायर का डंपर बैगंदा रोड पर पहुंचा, तो ग्रामीणों ने डंपर को रोक लिया
शुक्रवार दोपहर कचरे से भरा हुआ 14 टायर का डंपर बैगंदा रोड पर पहुंचा, तो ग्रामीणों ने डंपर को रोक लिया और मामले को लेकर धामनोद नगर पंचायत सीएमओ से संपर्क किया गया. सीएमओ ने कहा कि, कचरा उनका नहीं हैं. साथ ही यह भी बताया कि उनका कचड़ा कभी भी डंपर से भेजा जाता हैं, और बैगंदा में कचड़ा डंप करना बंद कर दिया गया हैं.
30 दिन बाद नहीं मिली चोरी हुई भैंस तो पड़वा लेकर SP ऑफिस पहुंच गया किसान, कहा-' इसे आप ही पालो'
इलाके में फैली अफवाह के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआवना किया
सीएमओ की पुष्टि के बाद ग्रामीणों की आशंका को बल मिल गया और डंपर को वहां कचड़ा डालने से रोक दिया. चालक झाबुआ जिले का रहने वाला था. इसी दौरान क्षेत्र में यह भी अफवाह फैल गई कि कई और डंपर ग्रामीण क्षेत्र में आए हैं, जिनमें यूनियन कार्बाइड का हैं. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों ने अफवाह का खंडन किया है.
धामनोद पुलिस ने लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है
गौरतलब है ग्रामीणों में फैले दहशत को देखते हुए मौके पर पहुंची धामनोद पुलिस ने एतिहात के तौर पर इलाके का मुआयना किया, लेकिन वहां पर पुलिस को डंपर नहीं मिला. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है. पुलिस ने अपील करते हुए ग्रामीणों को सावधान करते हुए कहा कि वो इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
ये भी पढ़ें-Viral News: रोते हुए बच्चे बोले- 'स्कूल की मैडम हमसे अपने पैर दबवाती हैं ', वायरल हो रहा वीडियो