विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2025

Viral Video: ओवरलोडेड ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया सिर

Overloaded Auto Rickshaw: आगर- मालवा जिले में सवारियों को मंजिल तक पहुंचाने वाली ऑटो रिक्शा पर सवारियों का कितना बोझ है, इसका एक नजारा गुरुवार जिले की ट्रैफिक पुलिस ने पूरे प्रदेश को आसानी से करवा दिया है. ट्रैफिक पुलिस के हाथऑटो रिक्शा की ऑटो रिक्शा में कुल 18 सवारियां सवार थी. 

Viral Video: ओवरलोडेड ऑटो रिक्शा से एक-एक कर 18 यात्री निकले बाहर, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया सिर
Overloaded Auto Viral Video

Agar-Malwa Viral News:  मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोडिंग के लिए एक ऑटो रिक्शा को रोका तो ऑटो रिक्शा के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया. ट्रैफिक पुलिस को अंदाजा नहीं हो पा रहा था कि ऑटो ड्राइवर ने रिक्शे में कितनी सवारियां बिठा रखी थी. ट्रैफिक पुलिस ने एक-एक कर सवारियां ऑटो से उतारी तो उनकी संख्या देख उसका सिर भन्ना गया.

Eve Teaser Teacher: अकेले में बुलाकर गुलाब का फूल देता है' छात्रा ने कॉलेज शिक्षक पर लगाया गंभीर आरोप

आगर- मालवा जिले में सवारियों को मंजिल तक पहुंचाने वाली ऑटो रिक्शा पर सवारियों का कितना बोझ है, इसका एक नजारा गुरुवार जिले की ट्रैफिक पुलिस ने पूरे प्रदेश को आसानी से करवा दिया है. ट्रैफिक पुलिस के हाथ रिक्शा की ऑटो रिक्शा में कुल 18 सवारियां सवार थी. 

एक-एक करके ऑटो रिक्शे से कुल 18 सवारियां उतरी

आगर-मालवा ट्रैफिक ने ऑटो रिक्शा पर सवार सवारियों की गिनती के लिए एक-एक करके सभी सवारियां को रिक्शे से उतारने को कहा. ट्रैफिक पुलिस के कहने पर ऑटो से उतरी सवारियों की संख्या देख ट्रैफिक पुलिस दंग रह गया, जबकि कोने में खड़ा होकर ऑटो चालक मध्यम-मध्यम मुस्कुरा रहा था.

सड़क पर सवारियों के बोझ की नुमाइश करता ऑटो 

गौरतलब है कमोबेश यही हालत प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी है, जहां अभी तक राज्य सरकार द्वारा संचालित कोई सिटी बस नहीं है, जो सड़कों पर सवारियों को बोझ को कम कर सकें. यही कारण है कि सवारियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ऑटो का सहारा लेना पड़ता है, जिससे 5 सीटर ऑटो ओवरलोडिंग हो जाती हैं.

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में बड़ा फर्जीवाड़ा, इस ट्रिक से गिरोह ने बैंक खाते से निकाले 20 लाख रुपए

5 सीटर ऑटो रिक्शे में मानक संख्या से अधिक सवारियां बिठाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ एम वी एक्ट 1988 की धारा 194(क) में कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने को लेकर कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक का 1000 रुपए का चालान भी काटा.

सोशल मीडिया पर वायरल है ओवरलोडेड ऑटो का वीडियो

ओवर लोडेड ऑटो रिक्शे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है. ऑटो  रिक्शा पर बढ़ते सवारियों का दवाब का कुप्रभाव ही कहेंगे कि सड़क पर दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती है और अगर सरकार जल्द ध्यान नहीं देती है, यह तो समस्या विकराल हो सकती है. 

अधिक सवारियां बिठाने के लिए ऑटो चालक का कटा चालान

रिपोर्ट के मुताबिक 5 सीटर ऑटो रिक्शे में मानक संख्या से अधिक सवारियां बिठाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ एम वी एक्ट 1988 की धारा 194(क) में कैपेसिटी से अधिक सवारी बैठाने को लेकर कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक का 1000 रुपए का चालान भी काटा.

ये भी पढ़ें-Viral News: रोते हुए बच्चे बोले- 'स्कूल की मैडम हमसे अपने पैर दबवाती हैं ', वायरल हो रहा वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close