
Ladli Behna Yojana Installment: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज लाडली बहना योजना की 16वी किश्त भेजेंगे. मुख्यमंत्री सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं सामाजिक के लाभार्थियों के खातों में कुल 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे.
9 सितंबर को लाडली बहनों के खाते में आएगी खुशियों की 16वीं किस्त
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लाडली बहना की 16वीं किश्त ट्रांसफर की सूचना देते हुए बताया कि कल यानी 9 सितंबर को लाडली बहनों के खाते में आएगी खुशियों की 16वीं किस्त. इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी 1.29 करोड़ लाभार्थी लाडली बहनों को शुभकामनाएं भी दी.
कल लाड़ली बहनों के खाते में आएगी "खुशियों की 16वीं किस्त"
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 8, 2024
आप सभी बहनों को बधाई और शुभकामनाएं। pic.twitter.com/9R3mnyCe7A
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेजेंगे 332.43 करोड़ रुपए
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में भी 332.43 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. बीना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके अलावा अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-सीएम मोहन ने नए परिसीमन आयोग के गठन का किया ऐलान, दूर होंगी संभागों और जिलों की सीमाओं की विसंगतियां