विज्ञापन

विदिशा में कुत्तों का आतंक, 6 दिन में 53 महिलाओं-बच्चों को काटा

विदिशा शहर में अब कुत्तों का आतंक बेकाबू हो गया है. यहां बीते 6 दिनों में कुत्तों ने 53 बच्चों और महिलाओं को काट कर घायल किया है. ये आंकड़े मुख्य अस्पताल के टीकाकरण कक्ष से ही सामने आए हैं. एक हफ्ते पहले के आंकड़े और भी ज्यादा हैं. दरअसल कुत्तों से काटे गए लोगों को रेबीज का दूसरा,तीसरा और चौथा डोज नियमित तौर पर लेना होता है.

विदिशा में कुत्तों का आतंक, 6 दिन में 53 महिलाओं-बच्चों को काटा

Dog Terror in Vidisha : विदिशा शहर में अब कुत्तों का आतंक बेकाबू हो गया है. यहां बीते 6 दिनों में कुत्तों ने 53 बच्चों और महिलाओं को काट कर घायल किया है. ये आंकड़े मुख्य अस्पताल के टीकाकरण कक्ष से ही सामने आए हैं. एक हफ्ते पहले के आंकड़े और भी ज्यादा हैं. दरअसल कुत्तों से काटे गए लोगों को रेबीज का दूसरा,तीसरा और चौथा डोज नियमित तौर पर लेना होता है. ताजा आंकड़ा रेबीज का पहला डोज लेने वालों का है. आलम ये है कि अस्पताल में अलग से टीकाकरण कक्ष बनाना पड़ा है. इससे आप हालात की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं. 

क्यों काटते हैं कुत्ते?

  • कुत्ते असुरक्षित महसूस करते हैं 
  • बढ़ता तापमान, खाने की कमी भी है वजह
  • ट्रैफ़िक का शोर औऱ तेज रोशनी भी वजह
  • कई बार लोग अनजाने में कुत्तों को छेड़ते हैं

कुत्तों के काटने पर क्या करें?

  • काटे गए जगह को तुरंत साफ करें
  • 10 मिनट तक साबुन से धोएं, बीटाडिन लगाएं
  • एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाएं 
  • वैक्सीनेशन का पूरा कोर्स करें
  • इसमें पांच इजेक्शन अलग-अलग दिन लगते हैं

दरअसल विदिशा नगरपालिका अक्सर दावा करता है कि वो आवारा कुत्तों को पकड़ने और नसबंदी के उपाय कर रहा है लेकिन हकीकत ये है कि ये दावे सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहते हैं. इसे लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत की है लेकिन नगरपालिका अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. ताजा आंकड़ा बताता है कि विदिशा के अलग-अलग अस्पतालों में कुत्तों के काटने से आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकारी अस्पताल की नर्स कमला निराले ने भी NDTV से कहा कि ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अस्पताल को हर समय रेबीज के इंजेक्शन का स्टॉक रखना पड़ रहा है. यहां इलाज कराने आए मरीजों ने भी शिकायत की है कि नगर पालिका इस संबंध में कोई कार्रवाई करता तो हालात इतने न बिगड़ते. 

ये भी पढ़ें: Sanvikaa Exclusive : 'पंचायत 3' की रिंकी ने NDTV से की बात, बताया पूरा प्लान कि अब कैसा निभाना चाहती हैं किरदार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP News: नर्मदा नदी में कूद गई पत्नी, पति ने भी लगा दी छलांग, बस इतनी सी बात… और बह गए दोनों
विदिशा में कुत्तों का आतंक, 6 दिन में 53 महिलाओं-बच्चों को काटा
Satna Dispute between two parties Police constable breaks teeth stone-pelting
Next Article
MP:  दो पक्षों के बीच झड़प, पथराव में पुलिस आरक्षक के दांत टूटे, जानें क्या है पूरा मामला 
Close