
Severe Cold in Vidisha: मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) समेत कई जिलों में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन बढ़ती सर्दी के बीच कड़कड़ाती ठंड और कोहरे ने यहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं अचानक हुई बारिश (Rains in Vidisha) ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं. शीत लहर (Cold Wave) के कारण हर दिन यहां का तापमान गिरता जा रहा है. पिछले तीन दिनों से विदिशा के लोगों सूर्य देखने को नहीं मिले हैं.

विदिशा इस समय शीतलहर की चपेट में है.
अचानक हुई बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
बता दें कि कोहरे (Fog) की सफेद चादर ने पूरी तरह से विदिशा को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. सर्दी की वजह से लोग घरों से निकलने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. कोहरे की धुंध के साथ ही गुरुवार को अचानक हुई बारिश ने आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. बारिश के बाद अब जिले भर में कंपकपाती हुई ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही लोगों को धूप भी नसीब नहीं हो रही है. विदिशा में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे. यहां दिन में भी शाम जैसा नजारा बना रहा. जिसके चलते बाजारों में भी पूरी तरह से सन्नाटा नजर आया.

सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा
शहर में बढ़ती ठंड के बीच सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. जगह-जगह पर अलाव जलते नजर आ रहे हैं. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए अब छोटे बच्चों के स्कूल बंद करने की मांग भी उठने लगी है. बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि ज्यादा ठंड के कारण बच्चे सर्दी का शिकार हो रहे हैं. छोटे बच्चों को सुबह स्कूल जाना पड़ता है, प्रशासन को सर्दी के समय में बच्चों के स्कूल की छुट्टी घोषित करना चाहिए.

Vidisha के लोग अलाव के सहारे ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं
ये भी पढ़ें - सागर में एक महिला और पुरुष ने ड्यूटी पर तैनात GRP कॉन्स्टेबल की जूते-चप्पल से की पिटाई, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें - लंबी लड़ाई की तैयारी में जबलपुर के किसान, दाना-पानी लेकर धरने पर बैठे, क्या हैं मांगें?