बैतूल में देर रात हुई बारिश से ताप्ती सरोवर ओवर फ्लो हो गया. जिसकी वजह से ताप्ती नदी पर बने पारसडोह डेम के दो गेट एक-एक मीटर तक खोल दिए गए हैं. गेट खोलेने जाने से पानी नदी और पुलिया किनारे बने मकानों में घुस गया. जिससे गांव वालों को रातभर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पट्टन ओर मुलताई ब्लॉक में इसका सबसे ज्यादा असर दिखा है. मौसम विभाग का कहना है कि जिले में एक ही दिन में 81 मिमी बारिश दर्ज हुई है. पट्टन ब्लॉक के हिवरखेड़ गांव के 25 मकानों में पानी घुस गया. जिससे घरों में रखा अनाज, कपड़े और दूसरे सामान खराब हो गए.
दूसरी तरफ मुलताई ब्लॉक के सिलादेही में रात को तेज बारिश होने से एक पुराना चेक डेम का कुछ हिस्सा पानी में बह गया . जिसके कारण डैम से लाखों लीटर पानी बह रहा है. मां ताप्ती के उदगम स्थल ताप्ती सरोवर के ओवर फ्लो होने से ताप्ती भक्तों में हर्ष ओर उल्लास है. ओवरफ्लो होकर बह रहे पानी में लोगों ने जमकर नहाया और खूब आनन्द लिया. मतलब ज्यादा पानी कहीं मुसीबत बना तो कहीं खुशी का सबब. मुलताई नगर के भगत सिंह वार्ड में भी पानी घरों में घुसने की सूचना है. जनपद सीईओ मनीष शेंडे के मुताबिक भारी बारिश की वजह से पारस डोह डेम भी अपनी उच्चतम क्षमता को पार कर गया है. डैम में वाटर का लेवल 638 मीटर पर पहुंच गया था. जिसके बाद डैम के 2 गेट एक-एक मीटर खोल कर 411 क्यूबिक मीटर पानी प्रति सेकंड नदी में छोड़ा जा रहा है. शेंडे के मुताबिक चेक डैम का बड़ा हिस्सा टूट कर पानी में बह गया है.