
Nature Conservation: लद्दाख से माउंट एवरेस्ट तक का सफर साइकिल से करने का, एक लाख पेड़ लगाने का, लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य लेकर साइकल यात्रा में एक युवक निकला है. यह यात्रा एक लाख किलोमीटर की है. यात्रा लद्दाख से शुरू हुई है, जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट तक चलेगी. सुबोध मिश्रा नाम के युवक ने लद्दाख से साइकल यात्रा शुरू की है, जो 28 राज्यों से होते हुए मध्य प्रदेश के रीवा पहुंची है. इस यात्रा में उसे 407 दिन हो गए हैं. इस दौरान, 38 हजार किलोमीटर का सफर पूरा हो चुका है.
क्यों खास है ये यात्रा?
इस यात्रा की थीम शक्ति, संकल्प और सफर है. इसका मतलब अगर आपने मन में कुछ भी ठान लिया है, तो फिर कोई भी चुनौती आप के लक्ष्य से बड़ी नहीं है. सुबोध साइकलिंग के अलावा ऐवरेस्ट की चढ़ाई भी करते है. यह यात्रा भी ऐवरेस्ट क्लाइंब के साथ ही खत्म होगी. सुबोध ने एक लाख किलोमीटर साइकिल चलाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही एक लाख वृक्ष भी लगाने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें :- आदिवासी बालिका बसंती को है आर्थिक मदद की दरकार, ताकि वह चढ़ सके पहाड़
इतना हिस्सा हुआ पूरा
अभी तक यात्रा के दौरान खुद से और लोगों की मदद से 35 हजार से ज्यादा वृक्ष लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. सुबोध भारत के ऐसे युवा है, जिन्होंने ऐवरेस्ट क्लाइंब में भी रिकॉर्ड बनाया है और यह यात्रा पूरी होने के साथ भी नया रिकॉर्ड बनने वाला है. सुबोध कहते हैं कि यात्रा के दौरान मैं लोगों से बात करता हूं, उनको समझाता हूं कि पेड़ लगाने के क्या फायदे हैं.
ये भी पढ़ें :- Indian Railways: 25 हजार से बढ़कर 1 लाख टिकट प्रति मिनट टिकट बुकिंग! ट्रेन रिजर्वेशन सिस्टम हो रहा अपग्रेड