विज्ञापन

Social Media Fraud से रहे सावधान! इन सावधानियों को अपनाना हर बच्चे के लिए है खासतौर से जरूरी

Ratlam Cyber Fraud Campaign: भारत समेत मध्य प्रदेश में सायबर की ठगी करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ठगी करने वाले नए-नए तरीके अपनाते हुए नजर आ रहे है. इसी को देखते हुए रतलाम पुलिस ने बच्चों को ऐसे फ्रॉड से खासतौर से बचाने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए है. 

Social Media Fraud से रहे सावधान! इन सावधानियों को अपनाना हर बच्चे के लिए है खासतौर से जरूरी
रतलाम सायबर सेल ने जारी किए खास दिशा-निर्देश

Ratlam Police on Cyber Attack: लगातार बढ़ते सायबर ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने के मामले लगातार सामने आ रहे है. देशभर में सायबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. साथ में एमपी (Madhya Pradesh) में भी ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके मद्देनजर एसपी रतलाम (Ratlam SP) अमित कुमार के निर्देशन पर एएसपी रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल (Cyber Crime Team) रतलाम टीम ने आम लोगों को सायबर ठगी ने नए-नए तरीकों के प्रति जागरूक होने के लिए निर्देश जारी किए. साथ ही, सायबर अपराधों के तरीके और उनसे बचने के उपाय जानना भी बेहद जरूरी है. ताकि, आम जन इस तरह की ठगी से बच सकें. सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान बच्चों द्वारा यदि सावधानी नहीं रखी जाती है, तो वे सायबर ग्रूमिंग का शिकार बन सकते हैं. इसी को लेकर पुलिस ने निर्देश जारी किए है. 

क्या है सायबर ग्रूमिंग?

सोशल मीडिया पर कई बार सायबर अपराधी हमारे परिचित या दोस्त की फेक प्रोफाइल बनाकर उनके नाम से बातचीत शुरू करते है और बच्चों का विश्वास जीतकर धीरे-धीरे बच्चों से व्यक्तिगत जानकारी, बच्चों के फोटोज, विडियोज लेकर बच्चों को ब्लैकमेल करते है. इस प्रकार की घटना बच्चों के परिचित या दोस्तों द्वारा भी की जा सकती है. शुरुआत में अपराधी बच्चों से उनकी रुचि अनुसार बाते करते है और धीरे-धीरे उनका विश्वास जीत लेते है. फिर उनसे अश्लील बातें चैटिंग करने लगते है. बच्चों के अंतरंग फोटो-वीडियो साझा करवा लेते है. फिर इन फोटो वीडियो या चैटिंग के स्क्रीन शॉट के माध्यम से बच्चों को ब्लैकमेल करते है और अपनी बातें मानने के लिए दबाव बनाते है.

ठगी से कैसे बचे बच्चे

सोशल मीडिया फ्रॉड और सायबर ग्रूमिंग से बचने के लिए बच्चों द्वारा रखी जाने वाली सावधानियों में सबसे अहम प्रोफाइल लॉक है. सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट की प्रोफाइल लॉक रखे या सेफ गार्ड का यूज करें. इससे कोई भी आपकी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीन शॉट नहीं ले पाएगा, एवं अन्य जानकारी नहीं देख सकेगा. इससे आपकी प्रोफाइल क्लोनिंग नहीं हो पाएगी. इसके अलावा, सभी सोशल मीडिया अकाउंट के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स को इनेबल रखे.

सुरक्षित पासवर्ड रखना जरूरी

बच्चों समेत बड़ों, सबके लिए जरूरी है कि हमेशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट का एक मजबूत पासवर्ड रखे जिसे समय समय पर बदलते रहे. किसी भी न्यू डिवाइस पर सोशल मीडिया यूज करने पर ब्राउजर में पासवर्ड सेव करने की परमिशन को अलाऊ नहीं करे एवं बाद में उसे लॉग आउट करना न भूले. सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक मेल आईडी के लिए भी यही सुरक्षा मापदंड अपनाए. सोशल मीडिया पर अननोन व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करे. अपराधी कोई आकर्षक डीपी लगाकर भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है. ऐसे लोग यदि आपकी फ्रेंड लिस्ट में जुड़ जाते है तो आपकी जानकारी चुराकर उसका दुरुपयोग कर सकते है.

आकर्षक ऑफर से रहे सावधान

सोशल मीडिया पर बहुत आकर्षक ऑफर में कोई चीज हमे बाजार मूल्य से बहुत सस्ती दिखाई जाती है. यह सायबर फ्रॉड हो सकता है. सोशल मीडिया पर प्रसारित इस प्रकार के विज्ञापनों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Gwalior Tansen Samaroh 2024: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ तानसेन महोत्सव, 500 से ज्यादा आर्टिस्ट ने दी खास प्रस्तुति

अभिभावकों के लिए खास संदेश  

सोशल मीडिया पर बच्चों की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है. अगर बच्चे सोशल मीडिया उपयोग के दौरान सतर्क नहीं रहते, तो वे सायबर अपराधियों का शिकार बन सकते हैं. सायबर अपराधियों से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखना और उनके साथ संवाद बनाए रखना महत्वपूर्ण है. बच्चों को सिखाएं कि वे अपने व्यक्तिगत जानकारी (फोन नंबर, पता, स्कूल का नाम) ऑनलाइन साझा न करें. 

ये भी पढ़ें :- Scam: नाइजेरियन ने Chhattisgarh की एक युवती से ठग लिए 15 लाख रुपये, तरीका जान कर आपके भी रह जाएंगे हैरान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close