
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी के नाम का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी की कोशिश की.
आरोपी ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र की डीएसपी रश्मित कौर चावला के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर फर्नीचर बेचने का विज्ञापन जारी किया.
इस फर्जी विज्ञापन के जरिए लोगों को सस्ते दामों पर फर्नीचर बेचने का लालच दिया गया, जिससे कई लोग ठगी का शिकार हो सकते थे. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 319, 1, 62 BNS और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है और साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया प्रोफाइल की ट्रेसिंग की जा रही है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन लेन-देन से पहले सावधानी बरतें और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी अफसर के नाम से सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत खरीद-बिक्री की गतिविधियाँ असामान्य होती हैं, इसलिए ऐसे मामलों में अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है.