विज्ञापन

Morena: स्कूली बच्चों को कराया जा रहा चंबल सफारी, इन जीव-जंतुओं से हो रहे रूबरू

Chambal Safari: मोरना में स्कूली बच्चों को जलीय जीव और पक्षियों के जीवन से रूबरू होने का मौका मिल रहा है. 31 जनवरी तक चलाए जा रहे इस खास अभियान में बच्चों को चंबल सफारी कराई जा रही है.

Morena: स्कूली बच्चों को कराया जा रहा चंबल सफारी, इन जीव-जंतुओं से हो रहे रूबरू
राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य में आयोजित हो रहा अनुभूति कार्यक्रम

MP News in Hindi: जलीय जीव के साथ-साथ प्रवासी और विलुप्त प्राय: पक्षियों की जीवंत अनुभूति स्कूली विद्यार्थियों को कराई जा रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मोरेना (Morena) जिले में वन विभाग 31 जनवरी तक अनुभूति कार्यक्रम संचालित कर रही है. इसके तहत राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य (National Chambal Gharial Sanctuary) के राजघाट एवं देवरी ईको सेंटर पर घड़ियाल, मगर और कछुओं का अवलोकन कराकर उनके विषय में गहन जानकारी दी जा रही है. इसी तरह, बीहड़ और नदी में पाई जाने वाली औषधियों और पौधों की उपयोगिता प्राकृतिक वातावरण व मानव जीवन में क्या है, इसे लेकर विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को अवगत करा रहे हैं. 

बच्चों को कराई जा रही खास अनुभूति

बच्चों को कराई जा रही खास अनुभूति

इन खास जीवों से रूबरू हो रहे विद्यार्थी

वृक्ष एवं वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य शृंखला और भू-जल संरक्षण के लिए बनाए गए बोल्डर चेक डैम से भी रूबरू कराया गया है. शुद्ध पर्यावरण में गिद्ध और फूड साइकल के लिए दीमक की भूमिका से भी अवगत कराया गया है. चंबल सफारी में विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान जलीय जीव मगर, घड़ियाल, डॉल्फिन, कछुआ व प्रवासी पक्षियों का अवलोकन कराने के साथ ही जैव विविधिता के संरक्षण से भी अवगत कराया है.

ये भी पढ़ें :- Bhopal Spa Raid: स्पा सेंटर में देह व्यापार मामले में बाद पुलिस एक्शन मोड में, जारी किए वेरिफिकेशन के ये आदेश

आयोजित की गई खास प्रतियोगिता

बच्चों को नदियों और जंगल से मानव जीवन को होने वाले लाभ, सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के विषय में जागरूकता के लिये अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं. इसमें उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी प्रदान किये. विद्यार्थियों ने भी अनुभूति कार्यक्रम के तहत जंगल, नदी, बीहड़, जलीय जीव, प्रवासी पक्षी को देखकर सुखद अनुभूति प्राप्त की.

ये भी पढ़ें :- ऐसा क्या हुआ कि महापौर की जगह अब कलेक्टर संभालेंगे कमान, अंबिकापुर नगर निगम में बड़ा बदलाव, जानें-पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close