Bhopal Commissioner Notification: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में पुलिस सख्त रुख अपना रही है. शहर में शांति और कानून व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में कुछ दिनों पहले एक स्पा पर पुलिस ने रेड मारा था. क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने शनिवार की रात एक साथ 10 स्पा सेंटर पर दबिश दी, जिसमें से चार जगहों पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इस दौरान अधिकारियों ने 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब कमिश्नर ऑफिस (Bhopal Police Commissioner) से वेरिफिकेशन को लेकर नहीं गाइडलाइन जारी की गई है.
वेरिफिकेशन को लेकर एक नया आदेश जारी
भोपाल पुलिस कमिश्नर ने स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर में काम करने वालों के वेरिफिकेशन को लेकर नए आदेश जारी किए हैं. इस आदेश में कहा गया है कि इन सभी लोगों की थाने में जानकारी देनी होगी. साथ ही किरायेदारों, कर्मचारियों, होटल-लॉज, होस्टल्स में ठहरने वालों का वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा. पुलिस कमिश्नर ने जारी आदेश में कहा कि कई बार आपराधिक तत्व बाहर से आकर घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस वेरिफिकेशन न होने के कारण इन तक पहुंचने में दिक्कत आती है.
ये भी पढ़ें :- Pran Pratishtha Anniversary: 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा तो 11 जनवरी को क्यों मनाई जाएगी वर्षगांठ? जानें वजह
क्या कहता है नया वेरिफिकेशन नियम
कमिश्नर द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि:-
- कोई भी ट्रेवल्स एजेंसी अपने वाहन को किसी को भी किराये पर देने के पहले उसकी पहचान की तस्दीक कर लें. पहचान पत्र की फोटो कॉपी अपने पास रखें.
- स्पा सेंटर, मसाज सेंटर, ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाले व्यक्तियों की जानकारी थाने पर दी जाये साथ ही उनका आई०डी० प्रूफ भी आवश्यक रूप से लिया जाये.
- प्राईवेट सुरक्षा एजेंसी के लिए नियुक्त किए गए गार्ड या अपने स्तर पर नियुक्त किए गये गार्ड की जानकारी थाने पर दी जाये साथ ही उनका आई०डी० प्रूफ भी आवश्यक रूप से लिया जाये.
- ऑनलाईन शॉपिंग के उद्देश्य के लिये या अन्य किसी प्रयोजन के लिये होम डिलीवरी या कुरियर में काम करने वाले या किसी होटल में ऑनलाईन ऑर्डर घर-घर जाकर सप्लाई करने वाली प्रतिष्ठानों के लिए कार्य करने वाले ऐसे व्यक्तियों की सूचना जो डिलीवरी करने जाते हैं उनके पहचान से संबंधित दस्तावेज दिए जाए.
- ठेकेदार/भवन निर्माणकर्ता निर्माण काम में लगे मजदूर कारीगरों की जानकारी आवश्यक रूप से संबंधित थाने पर देंगे.
ये भी पढ़ें :- 'कहां से बहू को लाखों रुपए लाकर दूं...' प्रताड़ना से तंग ससुर ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छामृत्यु की गुहार