सोयाबीन की खरीदी शुरू, पहले दिन ही किसान हुए परेशान, पर्ची ने फंसाया पेंच  

हरदा में सोयाबीन खरीदी के पहले दिन ही किसानों की शिकायतें भी समाने आईं. उन्होंने कहा कि धूप में खड़े रहकर पर्ची कटवानी पड़ी. सर्वर डाउन होने के कारण लंबे समय तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा. सोयाबीन के दाम भी कम मिल रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हरदा जिले में सोयाबीन की खरीदी शुक्रवार सुबह शुभ मुहूर्त में शुरू हुई. गेट क्रमांक एक से सोयाबीन की ट्रैक्टर ट्रॉलियों को प्रवेश दिया गया, इस दौरान उन्हें ऑनलाइन प्रवेश पर्ची दी गई. आधार कार्ड से ही प्रवेश पर्ची बनाई जा रही है, ऐसे में सभी किसानों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है. हालांकि, सोयाबीन खरीदी के पहले दिन ही किसानों की शिकायतें भी समाने आईं. उन्होंने कहा कि प्रवेश पर्ची के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धूप में खड़े रहकर पर्ची कटवानी पड़ी. साथ ही, सर्वर डाउन होने के कारण लंबे समय तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा.  

दरअसल, मंडी में सोयाबीन नीलामी के लिए एक शेड में 85 ट्रॉलियों के खड़े रहने की व्यवस्था की गई है. व्यापारियों द्वारा सुबह 9 बजे शुभ मुहूर्त में कृषि उपज मंडी स्थित भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ खरीदी शुरू की गई. किसानों का कहना है कि सोयाबीन 3000 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में खरीदी जा रही है, जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. साथ ही, जो राशि पहले नगद दी जाती थी, वह अब सीधे खाते में जमा की जा रही है, जिससे तत्काल खाद या अन्य सामग्री खरीदने में दिक्कत हो रही है.

किसानों ने बताया कि शनिवार और रविवार छुट्टी होने के कारण दो दिन बाद ही पैसे खाते में आएंगे, जिससे घरेलू जरूरतों और खेती के कार्यों में परेशानी होगी. इसके अलावा टिमरनी, खिरकिया और सिराली मंडी में भी खरीदी शुरू हो गई है. सोयाबीन खरीदी के लिए 3 से 17 अक्टूबर तक पंजीयन कराए गए थे. जिसमें 32,301 किसानों ने पंजीयन कराया. हरदा जिले में 97,277 हेक्टेयर रकबे में सोयाबीन की फसल बोई गई है.  

ये खबरें भी पढ़ें...

पति की जलने से मौत, खुद की सांसों पर संकट, बेटी को कार से पहुंचाया अस्पताल...कांग्रेस नेता की पत्नी की बहादुरी 

Advertisement

 भिंड पेशाब कांड़: सांसद रावण ने पीड़ित दलित से की बात, बोले- सब ठीक कर दूंगा, घबराना नहीं; जल्द आऊंगा 

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, खाते में नहीं आए भाई दूज के ₹250! अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

Advertisement
Topics mentioned in this article