विज्ञापन

बगल में कलेक्टर बंगला तो सामने कॉलेज, फिर भी मऊगंज में बीच चौराहे पर दबंगों का तांडव

मऊगंज शहर में गुंडागर्दी की घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने कॉलेज के सामने आतंक फैलाया. पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं गया कि पुलिस और 112 सेवा समय पर नहीं पहुंची.

बगल में कलेक्टर बंगला तो सामने कॉलेज, फिर भी मऊगंज में बीच चौराहे पर दबंगों का तांडव

मऊगंज शहर में गुंडागर्दी का खुला नंगा नाच देखने को मिला है, जिसने न सिर्फ आमजन बल्कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता खड़ी कर दी है. शहर के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले इलाके कलेक्टर बंगले के पास और कॉलेज के ठीक सामने बदमाशों ने खुलेआम आतंक फैलाया, जिससे मऊगंज पुलिस की मुस्तैदी और 112 सेवा की सक्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

घटना कॉलेज के बाहर मुख्य सड़क की है, जहां घुरेहटा बड़े टोला निवासी ओम प्रकाश पाण्डेय अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों बदमाश बाइक को सड़क पर लहराते हुए लगभग आधे घंटे तक उपद्रव करते रहे. इस दौरान वे “आम आदमी पार्टी जिंदाबाद”, “मऊगंज जिला डिलीट करो” और “विधायक और पुलिस को देख लेंगे” जैसे नारे लगाते हुए आम लोगों के बीच दहशत फैलाते रहे.

आसपास थीं छात्राएं और छात्र

सबसे चिंताजनक बात यह रही कि यह पूरी घटना कॉलेज समय के दौरान हुई, जब छात्राएं और छात्र बड़ी संख्या में आसपास मौजूद थे. बीच चौराहे पर गालियां देते हुए बाइक से स्टंट करते हुए खौफ पैदा करना आखिर क्या जताने की कोशिश की जा रही थी।बदमाशों की इस हरकत से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया और लोग आधे घंटे से अधिक समय तक सहमे रहे। इसके बावजूद मौके पर न तो 112 वाहन समय पर पहुंचा और न ही तत्काल पुलिस की मौजूदगी नजर आई।

घटना स्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर कलेक्टर बंगले के इतने करीब और कॉलेज के सामने इस तरह की गुंडागर्दी किसके संरक्षण में की जा रही थी। क्या बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती देने लगे हैं?

मामले की सूचना जब पुलिस अधीक्षक तक पहुंची, तब मऊगंज थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मुख्य आरोपी ओम प्रकाश पाण्डेय को पकड़ लिया गया. हालांकि, उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- प्री-बोर्ड परीक्षा में छात्रा से कपड़े उतरवाने का आरोप, विरोध करने पर टीचर ने कहा-वरना हमें तुम्हारे कपड़े...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close