
Snakes on a Train Live: सांप एक ऐसा जीव है, जिसे देखते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं. हालत ये होती है, सांप को देखते ही लोग उस जगह से भाग निकलते हैं. ऐसे में अगर कभी किंग कोबरा चलती ट्रेन में दिख जाए, तो क्या होगा. जी हां, रविवार को जबलपुर से मुंबई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में कुछ ऐसा ही हुआ.
जबलपुर से मुंबई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के कोच नंबर G3 की साइड बर्थ नंबर 23 पर बैठे यात्रियों ने एक जहरीला किंग कोबरा देखा. कसारा रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों की नजर इस सांप पर पड़ी, जिसके बाद पूरे कोच में अफरातफरी मच गई.
जब चलती ट्रेन में दिखा कोबरा
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 22, 2024
जबलपुर से मुंबई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के कोच नंबर G3 की साइड बर्थ नंबर 23 पर बैठे यात्रियों ने एक जहरीला किंग कोबरा देखा#MadhyaPradesh #Cobra pic.twitter.com/1x85oHk593
रेलवे ने बदल दी कोच
घबराए यात्रियों ने सांप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया, जिससे रेलवे अधिकारियों तक सूचना तेजी से पहुंची. जैसे ही ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) पहुंची, तो वहां मौजूद रेलवे कर्मियों और आरपीएफ जवानों ने कोच की गहन तलाशी ली, लेकिन सांप को ढूंढ़ने में कामयाबी नहीं मिली. इस घटना के बाद यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया और सुरक्षा की मांग की. रेलवे प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए जी3 कोच को ट्रेन से हटाकर उसे एक नए कोच से बदल दिया, ताकि आगे की यात्रा में कोई बाधा न हो.
यात्रियों ने रेलवे से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस घटना ने यात्रियों के मन में डर पैदा कर दिया है. लिहाजा, लोगों ने रेलवे से यह मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए. जहां पहले यात्रियों को कोच में कॉकरोच और चूहों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. वहीं, अब गरीब रथ एक्सप्रेस में सांप मिलने की घटना ने रेलवे की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस अप्रत्याशित घटना ने यात्रियों के बीच भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है और रेलवे की मौजूदा व्यवस्था की खामियों को उजागर किया है.
ये भी पढ़ें- धार में 'मौत के घाट' पर रफ्तार भरेगी जिंदगी, गणेश घाट पर लागू होगा नया ट्रैफिक प्लान
कसारा स्टेशन के पास ट्रेन के कोच में सांप मिलने से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पहले भी ट्रेनों में गंदगी, कॉकरोच और चूहों की शिकायतें आम रही हैं, लेकिन सांप जैसी खतरनाक जीव के मिलने से रेलवे प्रबंधन के सुरक्षा उपायों पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है.रेलवे की तरफ से हालांकि घटना के तुरंत बाद कोच को बदल दिया गया, लेकिन इस घटना ने यात्रियों के मन में यह सवाल पैदा किया है कि साफ-सफाई और कोचों की नियमित जांच को लेकर रेलवे कितनी गंभीर है. यात्रियों का कहना है कि अगर इस तरह की घटनाओं पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- 4.50 लाख लड़कियों के लिए मोहन सरकार ने खोला पिटारा, इन छात्रों को मिलेगी नि:शुल्क साइकिल