Smriti Mandhana Wedding Postponed: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और चर्चित क्रिकेटर्स में शामिल स्मृति मंधाना की शादी अचानक टाल दी गई है. सिंगर पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी वीडियो में मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने स्मृति के पिता श्रीनिवास की तबीयत बिगड़ने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नाश्ता करते समय उन्हें असहज महसूस हुआ, जिसके बाद परिवार उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गया. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया. उन्हें हार्ट अटैक आया (Smriti Mandhana Father Heart Attack) है, अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Smriti Mandhana Father Heart Attack: पिता के बेहद करीब हैं स्मृति मंधाना
बताया जाता है कि स्मृति अपने पिता श्रीनिवास के बेहद करीब हैं. उनके अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने अपनी शादी टालने का निर्णय लिया. फिलहाल परिवार के ज्यादातर लोग अस्पताल में ही हैं.
Smriti Mandhana Wedding Postponed: अब आगे क्या?
बताया जा रहा है कि फिलहाल स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल समेत परिवार के अन्य लोगों का फोकस श्रीनिवास मंथाना के स्वास्थ्य पर ही है. जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, शादी की संभावना न के बराबर है.
Smriti Mandhana Wedding Postponed: दुख में बदली शादी की खुशियां
बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियों लंबे समय से चल रही थीं. शादी की रस्में 21 नवंबर से शुरू हो गईं थी. 22 नवंबर को मेहंदी की रस्म हुई थी. इस दौरान जो तस्वीरें सामने आईं थीं, उनमें सभी जमकर मस्ती करते दिख रहे थे. आज रविवार को तीन बजे पलाश बारात लेकर आने वाले थे, शाम करीब पांच बजे हस्त मिलाप की रस्म होनी थी. लेकिन, अचानक श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने से खुशियों का माहौल दुख में बदल गया.