MP Fog: कोहरे की चादर में लिपटा आसमां, पचमढ़ी से भी ठंडा हुआ राजगढ़ 

Fog Wrapped Raigarh: राजगढ़ बुधवार को कोहरे की चपेट में रहा. दोपहर बाद सूरज के निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि देर शाम दोबारा शहर को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया. बताया जाता है शाम 6 बजे के बाद ओस पड़नी शुरू हो गई, जिससे मैदानी इलाकों पर जल की परत जमी देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Weather update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का सितम जारी है. पूरे प्रदेश में शीतलहर का कहर देखा जा रहा है. पूरा राजगढ़ कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे सुबह के वक़्त शहर और आसपास के इलाकों में जाने वाले को सड़क से गुजरने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा. सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही. ठंड से ठिठुरते लोग अलाव से खुद सेंकते नजर आए. वहीं, सड़कों पर कोहरे का असर इतना था कि वाहन रेंगते नजर आए.

Gold In India: भारत में इनके पास है 24 हजार टन गोल्ड? दुनिया का 11 फीसदी सोना!

राजगढ़ बुधवार को कोहरे की चपेट में रहा. दोपहर बाद सूरज के निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि देर शाम दोबारा शहर को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया. बताया जाता है शाम 6 बजे के बाद ओस पड़नी शुरू हो गई, जिससे मैदानी इलाकों पर जल की परत जमी देखी गई.

कई दिनों तक कोहरे की चादर लिपटा रहेगा रायगढ़

मौसम जानकारों के अनुसार आगामी दिनों में भी कोहरे की चादर बिछी रहेगी. इससे सफर में देरी के साथ सड़क हादसों की आशंका बढ़ेगी. बताया जाता है कि जैसे ही रात बढ़ती गई शहर कोहरे की चादर में लिपट गया. खुले इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ हे. इससे विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई. कोहरे के चलते रात 8 बजे से बाजार बंद हो गए और सड़कों पर वाहन भी थम गए.

कंप कंपाती ठंड मे शहर में अचानक निकले कलेक्टर

गौरतलब है मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड राजगढ़ में देखा जा रहा है. बुधवार रात 8 बजे से घना कोहरा रहा और तापमान औसत से नीचे चला गया. बुधवार रात को राजगढ़ का पारा मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी नीचे गिर गया.
अचानक बढ़ती ठंड को देखते हुवे जिला मुख्यालय बस स्टैंड ,रेन बसेरा, वृद्धाश्रम का दौरा करने कलेक्टर पहुंच गए. 

'एमपी में हर थाने को एक सिपाही चलाता है, जांच हुई तो गोल्ड और कैश से भर जाएंगी सैकड़ों गाड़ियां'

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड राजगढ़ में देखा जा रहा है, जहां तापमान औसत से नीचे चला गया. बुधवार रात राजगढ़ का पारा पचमढ़ी से भी नीचे गिर गया. अचानक बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर देर रात जिला मुख्यालय बस स्टैंड, रैन बसेरा, वृद्धाश्रम का दौरा करने पहुंच गए. 

कलेक्टर ने बुर्जुगों को ओढ़ाए कंबल, पिलाए गर्म दूथ

कंपकंपाती ठंड में सड़क पर दौरे पर निकले कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्र ने वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने बुजुर्गों को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाए और ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म दूध पिलाया. इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम रितेश श्रीवास्तव एडिशनल सीईओ अर्पित गुप्ता नगर पालिका सीएमओ पवन अवस्थी को हीटर लगाने के निर्देश दिए.

Advertisement

कलेक्टर ने बस स्टैंड पर सो रहे राहगीरों को बांटे कंबल

इस दौरान बस स्टैंड पर पहुंचे कलेक्टर ने वहां सो रहे राहगीरों को कंबल बांटे और रैन बसेरा का दौरा कर उनके कुशलक्षेम पूछकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि वो रात में पूरे जिले भर में औचक निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द वो नरसिंहगढ़ और सारंगपुर का दौरा करेंगे. 

ये भी पढ़ें-यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा 5 जिलों को पार कर पहुंचा पीथमपुर, छावनी में तब्दील हुआ इलाका