
Bhopal News: इन दिनों पूरे देश भर में नवरात्रि (Navaratri) की धूम चल रही है. जहां एक तरफ लोग गरबा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. दूसरी तरफ भोपाल (Bhopal) के रविंद्र भवन (Ravindra Bhawan) में अंतरराष्ट्रीय राम लीला का आयोजन हो रहा है. जिसमें विदेशी कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. बीते दिन इंडोनेशिया (Indonesia) से आए कलाकारों ने रामायण का एक हिस्सा (सीता हरण) को दर्शकों के सामने पेश किया. कलाकारों द्वारा दिखाए गए सीता हरण को देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए. इन कलाकारों ने अपनी कला से वहां मौजूद लोगों को प्रभावित किया. जहां हर कोई इनकी परफॉर्मेंस देखकर ताली बजाने पर मजबूर हो गया.
कलाकारों ने क्या कहा ?
रामलीला में राम का किरदार निभा रहीं कलाकार नी न्योमन ने बताया कि आज हम भारत में परफॉर्म कर रहे हैं. इसलिए बहुत खुश हैं. इंडोनेशिया और उसके आसपास के देशों में लोग अक्सर राम लीला करते हैं. मैं राम लीला में भगवान राम का किरदार निभा रही हूं. वहीं सीता का किरदार निभा रहीं कलाकार गुश्ती आयू ने कहा कि मैं सीता का किरदार निभा रही हूं. उनकी सुंदरता और समर्पण से काफी प्रभावित हूं. इनके अलावा और बाकी कलाकार जो राम लीला में जटायु, रावण, बजरंगबली का किरदार निभा रहे. उन्होंने भी भोपाल में अपने परफॉर्मेंस को लेकर खुशी जाहिर की.

23 सितंबर से शुरू हुई 'राम लीला'
भोपाल के रविंद्र भवन में राम लीला 23 सितंबर से शुरू हो चुकी है. राम लीला का आयोजन रोज शाम को 7 बजे से शुरू होता है. संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस राम लीला में इंडोनेशिया के अलावा मलेशिया और वियतनाम के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इसके साथ ही विभिन्न देशों की शैलियों में राम लीला का आयोजन हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Exclusive Bhuvan Arora: 'जादू-टोना सच में होता है, मैंने इसे अपने आसपास देखा'
ये भी पढ़ें: पवन कल्याण की 'ओजी' बॉक्स ऑफिस पर 'जॉली एलएलबी 3' को दे रही है कड़ी टक्कर, जानें कलेक्शन