MP News in Hindi : सिंगरौली के बरगवां क्षेत्र में हुए चार शवों के हत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस जघन्य अपराध में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. DIG साकेत पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वारदात की जानकारी दी. दरअसल, 4 जनवरी को बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से चार शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने टैंक की जांच की... तो चार शव पाए गए. पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पूरे मामले की गहरी जांच शुरू हुई.
नए साल की पार्टी के बाद हत्या
चारों मृतकों की पहचान सुरेश प्रजापति (39), करण साहू (31), राकेश सिंह (29) और जोगेंदर महतो (37) के रूप में हुई. ये सभी जयंत इलाके के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए वे सुरेश प्रजापति के घर इकट्ठा हुए थे. पुलिस जांच में पता चला कि पार्टी के दौरान विवाद हुआ, जो हत्या में बदल गया.
क्या थी कत्ल के पीछे की वजह ?
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी राजा रावत का जोगेंदर महतो और सुरेश प्रजापति के साथ घर बनाने और सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पुराना विवाद था. इसी विवाद के चलते राजा रावत और उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया. राजा रावत ने दो लोगों को गोली मारी, जबकि आरोपी रोहित साकेत ने एक और व्यक्ति को गोली मारी. बाकी चार आरोपियों ने जोगेंदर महतो का गला घोंटकर उसकी हत्या की. हत्या के बाद सभी शवों को सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया.
पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है :
1. राजा रावत (25), निवासी नेहरू गेट, जयंत
2. बुद्ध सेन साकेत (20), निवासी सिगाही, गौरवी चौकी
3. हरिश्चंद्र साकेत (21), निवासी बढ़ती, बरगवां
4. रोहित साकेत (21), निवासी नेहरू गेट, जयंत
5. नीरज साकेत (19), निवासी जयंत
6. एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी
ये भी पढ़ें :
भयंकर बदबू ! जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, इलाके में फैली सनसनी
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा
मामले में क्या बोले DIG ?
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और देसी पिस्टल की खाली मैगजीन बरामद की है. DIG साकेत पांडे ने बताया कि आरोपी बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.