विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2025

NCL के दो अफसरों से CBI की पूछताछ की खबर निकली झूठी, FIR की फर्जी कॉपी से फैलाई थी अफवाह

MP News in Hindi: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में रिश्वत लेकर भर्ती करने के आरोप में दो अधिकारियों से पूछताछ की खबर अफवाह निकली है. दरअसल, किसी ने एफआईआर की कॉपी को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

NCL के दो अफसरों से CBI की पूछताछ की खबर निकली झूठी, FIR की फर्जी कॉपी से फैलाई थी अफवाह

Singrauli News: सिंगरौली जिले में स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल, NCL) के अधिकारियों ने मुख्यालय पर जबलपुर सीबीआई की टीम की छापेमारी की पुष्टि नहीं की है. दरअसल, किसी ने एफआईआर कॉपी को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. सीबीआई की टीम ने NCL में कोई दबिश नहीं दी है.

इससे पहले CBI टीम के भर्ती घोटाले के संबंध में दो वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की खबर सामने आई थी. मामला 2020-21 में हुई ऑपरेटर पदों की भर्ती से जुड़ा बताया गया. आरोप लगाया गया था कि अधिकारियों ने प्रति उम्मीदवार 20 से 25 लाख रुपये की रिश्वत लेकर नियुक्तियां कीं.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: जेल में बंद पूर्व मंत्री कवासी लखमा की याचिका पर हाईकोर्ट का ACB-EOW को नोटिस, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close