विज्ञापन

"मम्मी और बहन ने रस्सी से बांधकर मुझे मारा..." 10 साल के बच्चे ने पुलिस को लगाया फ़ोन 

MP News:सिंगरौली में 10 साल के एक बच्चे ने पुलिस को फोन लगाकर अपनी मां और बहन की शिकायत की है. वजह जानकर खुद पुलिस सकते में आ गई.

"मम्मी और बहन ने रस्सी से बांधकर मुझे मारा..." 10 साल के बच्चे ने पुलिस को लगाया फ़ोन 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 10 साल के एक बच्चे ने इमरजेंसी नंबर पर कॉल लगाकर जो कुछ भी कहा, उसे सुनकर पुलिस अधिकारी सोच में पड़ गए. बच्चे ने कहा, आप आ जाइये , रस्सी से बांधकर मम्मी और बहन ने मुझे मारा है. यह सुनकर अधिकारी सकते में आ गए और फौरन फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए बच्चे के घर पहुंच गए. 

बाद में पता चला कि बच्चा अपने मां से कुरकुरे खरीदने के लिए 20 रुपये पैसे लेने के लिए जिद कर रहा था ,जिससे उसकी मां और बहन से बच्चे डांट दिया, जिससे बच्चा रूठ कर पुलिस को कॉल लगा दिया.

अब आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के खुटार चौकी क्षेत्र के चितरवईर कला गांव के राधेश्याम के 10 साल मासूम बच्चे दीपक ने इमरजेंसी नंबर 112 में कॉल किया, वजह सुनकर गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए, बच्चें ने कहा - "मां और बहन मिलकर मुझे मारती हैं."

आरक्षक ने जब वजह पूछी तो बच्चा बोला – "मैंने मम्मी से 20 रुपये मांगे थे, कुरकुरे खरीदने के लिए… लेकिन उन्होंने पैसे देने के बजाय मुझे पीट दिया."

बच्चे की मासूमियत सुनकर प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा मुस्कुराए भी और चिंतित भी हुए.उन्होंने तुरंत लोकेशन ट्रेस की और टीम के साथ बच्चे के घर पहुंचे.सबको आश्चर्य तब हुआ जब प्रधान आरक्षक बच्चे के लिए कुरकुरे का पैकेट लेकर पहुंचे. उन्होंने बच्चे को कुरकुरे दिए और माता-पिता को प्यार से समझाया कि बच्चों की छोटी-छोटी इच्छाएं भी उनके लिए बड़ी होती हैं.गुस्से के बजाय उन्हें समझाना ही बेहतर है.

चौकी प्रभारी ने बताया परिजनों को समझाया गया है 

इस मामले में चौकी प्रभारी शीतला यादव ने बताया कि बच्चे ने अपने परिजनों की डांट से रूठ कर डायल 112 नंबर में कॉल किया था, उसने बताया कि मां से कुरकुरे खरीदने के लिए 20 रुपये की मांग की तो माँ और बहन ने रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी,, बच्चे की शिकायत सुनकर पुलिस उसके घर कुरकुरे लेकर पहुंची, बच्चे को कुरकुरे देकर उसके चेहरे पर मुस्कान ला दी, और उसके परिजनों को पुलिस ने समझाया

ये भी पढ़ें फर्जी टीआई, दो कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, हाइवे पर RTO दल बनाकर अवैध वसूली करने की थी तैयारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close