विज्ञापन

सिंहस्थ 2028 के लिए बंपर भर्ती! 5 हजार से अधिक होमगार्ड को मिलेगी नौकरी; सीएम यादव ने स्थाई आवास की दी सौगात 

मध्य प्रदेश सरकार ने Singhasth 2028 recruitment के लिए 5 हजार से अधिक Home Guard vacancy की घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने स्थापना दिवस पर महाकाल लोक सुरक्षा, स्थाई आवास, प्रशिक्षण केंद्र और नई सुविधाओं की सौगात दी.

सिंहस्थ 2028 के लिए बंपर भर्ती! 5 हजार से अधिक होमगार्ड को मिलेगी नौकरी; सीएम यादव ने स्थाई आवास की दी सौगात 

Singhasth 2028 Recruitment: सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि आगामी आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 5 हजार से अधिक होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी. स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीएम ने न सिर्फ नई नौकरियों की सौगात दी, बल्कि होमगार्ड बल के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाओं और योजनाओं का भी ऐलान किया.

होमगार्ड्स को मिली ‘निष्काम सेवा' की पहचान

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत में होमगार्ड्स के समर्पण और निष्ठा की सराहना की. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जिस “निष्काम सेवा” का संदेश दिया है, वही भावना होमगार्ड्स के हर कार्य में दिखाई देती है. प्राकृतिक आपदा हो या भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था हो या किसी आकस्मिक स्थिति का सामना—होमगार्ड हर मुश्किल घड़ी में जनता का भरोसेमंद सहारा रहते हैं.

देश की सुरक्षा में होमगार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका

सीएम यादव ने कहा कि आजादी के बाद से ही होमगार्ड देश की आंतरिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ रहे हैं. आग, बाढ़, दुर्घटना जैसी किसी भी चुनौती के समय सबसे पहले होमगार्ड ही जनता के बीच खड़े नजर आते हैं. मुख्यमंत्री ने तुलना करते हुए यह भी कहा कि समाज और नागरिकों की सुरक्षा में होमगार्ड जवान, सीमा पर तैनात सैनिक जितने ही महत्वपूर्ण हैं.

आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2014 में एसडीआरएफ के गठन के बाद आपदा प्रबंधन की क्षमता और भी मजबूत हुई है. होमगार्ड, एसडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा मिलकर आज एक मजबूत टीम की तरह काम कर रहे हैं. पिछले वर्ष 5,075 नागरिकों की जान बचाने और इस वर्ष बाढ़ में सैकड़ों लोगों के रेस्क्यू को उन्होंने ‘मानवता की सच्ची सेवा' बताया.

स्थापना दिवस पर कई घोषणाएं की गईं

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री अदम्य साहसिक कार्य पुरस्कार' की घोषणा की. अब हर वर्ष कठिन परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 रेस्क्यू टीमों को 51,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा तीन वर्ष में मिलने वाले दो महीने के बाध्य काल ऑफ को समाप्त किया गया और अनुकंपा अनुदान राशि 360 रुपये बढ़ाने का फैसला भी लिया गया.

महाकाल लोक और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर नई नियुक्तियां

सीएम यादव ने बताया कि उज्जैन के महाकाल ज्योर्तिलिंग और महाकाल लोक की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 488 नए पदों की स्वीकृति दी गई है. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और महत्वपूर्ण स्थलों पर भी नई तैनातियां की जाएंगी. साथ ही नए जिलों में आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त होमगार्ड पद सृजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक के बेटे का एक्सीडेंट! बाइक सवार को मारी टक्कर, लोगों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

जवानों के लिए स्थाई आवास की सुविधा

आपदा के समय तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और जवानों को कार्यस्थल के पास ही आवासीय सुविधा देने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए पीपीपी मॉडल और पुनर्घनत्वीकरण योजना का उपयोग किया जाएगा ताकि जवानों को आधुनिक और स्थाई आवास उपलब्ध कराया जा सके.

प्रशिक्षण केंद्र को और बेहतर बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर के रालामंडल क्षेत्र को विशेष प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां बाढ़, भूकंप, भीड़ नियंत्रण, रासायनिक और औद्योगिक दुर्घटनाओं से निपटने जैसी स्थितियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. अब तक 82 हजार से अधिक वालंटियर्स पंजीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 67,784 को विशेष प्रशिक्षण मिल चुका है.

सिंहस्थ–2028 के लिए 5 हजार से अधिक भर्ती

सबसे बड़ा ऐलान सिंहस्थ–2028 से जुड़ा रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजन की विशालता को देखते हुए 5 हजार से अधिक नए होमगार्ड जवानों की भर्ती की जाएगी. इससे न केवल आयोजन की सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.

ये भी पढ़ें- क्‍या चंबल के डकैत योगी का राजस्थान में हुआ सरेंडर? शादी टूटने पर MP से उठा ले गया था गर्भवती रीना को

जनजातीय युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कंपनी

बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों के युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए तैयार करने एक विशेष प्रशिक्षण कंपनी गठित की जाएगी. यह पहल जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. लिए प्रशिक्षण देने कंपनी गठित की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close