
जमीन की फौती नामांतरण करने के लिए रिश्वत की रकम लेते हुए बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने सिहोरा तहसील के मझगांव के पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया. दरअसल, जमीन की फौती नामांतरण करने के लिए पटवारी देवीदीन पटेल ने 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी. वहीं लोकायुक्त ने सिहोरा तहसील कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया. साथ ही इस मामले में दलाल शारदा पटेल को भी गिरफ्तार किया है.
जमीन के नामांतरण के लिए 20 हजार रुपये का डिमांड
आरोप है कि पटवारी जमीन के नामांतरण के एवज में 20 हजार रुपये बतौर घूस की डिमांड कर रहा था. यही नहीं उसने घूस की रकम वसूली के लिए एक दलाल भी तैनात कर रखा था. वहीं लोकायुक्त और पुलिस की ट्रैप कार्रवाई में पटवारी और उसके दलाल पकड़ा गया.

केमिकल लगे 10 हजार रुपए लेकर मझगवां पटवारी कार्यालय भेजा गया.
एसपी लोकायुक्त संजय साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता जितेंद्र पटेल की बहन की शादी सिहोरा में हुई थी. जिसके पति अरविंद पटेल की करंट लगने से मौत हो चुकी है.अरविंद की जुनवानी गांव में 1.23 हेक्टेयर कृषि की भूमि है. जिसका फौती नामांतरण करने के लिए उसकी बहन ने आवेदन दिया था, लेकिन पटवारी देवीदीन पटेल इस काम के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहा था और इस बात की शिकायत जितेंद्र ने लोकायुक्त में कर दी.
घूस लेने के लिए तैनात कर रखा था दलाल
शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत करने के बाद लोकायुक्त ने इस मामले की तहकीकात की. वहीं तय डील के मुताबिक, पटवारी देवीदीन ने अपने दलाल शारदा पटेल को रिश्वत की रकम पहुंचाने की बात कही थी. इधर, शिकायतकर्ता को केमिकल लगे रिश्वत की प्रथम किश्त में 10 हजार रुपए लेकर मझगवां पटवारी कार्यालय भेजा गया. जहां रिश्वत लेते सह आरोपी शारदा पटेल और देवीदीन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़े: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ इंदौर कोर्ट में परिवाद दायर