विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ इंदौर कोर्ट में परिवाद दायर

रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी और बीजेपी को वोट देने वाले मतदाताओं को राक्षस कहा था. पुलिस में कार्यवाही नहीं होने के बाद कोर्ट का रास्ता खटखटाया गया था. कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ इंदौर कोर्ट में परिवाद दायर
रणदीप सुरजेवाला(फाइल फोटो)
इंदौर:

कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. कांग्रेस के नेता के खिलाफ परिवाद दायर होने के बाद कोर्ट ने पुलिस को 15 सितंबर तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. भाजपा को राक्षस कहने पर जहां एक ओर पूरे देश में कांग्रेस के दिग्गज नेता का विरोध किया जा रहा है और अब इनके खिलाफ भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी, एडवोकेट गोविंद सिंह बेस ने इंदौर के जिला न्यायालय में न्यायिक दंड अधिकारी प्रथम श्रेणी साक्षी कपूर के न्यायालय में परिवाद लगाया गया था.  इस परिवाद को  न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है और 15 सितंबर तक पुलिस को मामले में जांच कर प्रतिवेदन करने को कहा है.

कांग्रेस नेता का हुआ था वीडियो वायरल 

दरअसल कांग्रेस नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कांग्रेस के नेता सुरजेवाला भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के मतदाताओं को राक्षस कह रहे हैं. इस वीडियो में वो भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी समर्थित मतदाताओं को श्राप भी दे रहे हैं. 

eafo62qg

गोविंद सिंह बेस (फाइल फोटो)


इस वीडियो की शिकायत गोविंद सिंह बेस ने एमजी रोड़ पुलिस के साथ साथ डीसीपी को भी की थी और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की मांग की थी. तब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी  जिसके बाद बेस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ इंदौर जिला न्यायालय में परिवाद लगाया गया था जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया.
ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, पहले राहुल गांधी को कोर्ट ने सजा सुनाई, उनकी सांसदी भी चली गई लेकिन बाद में राहुल गांधी  की सांसदी वापस मिल गई, और अब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरजेवाल भी कोर्ट कचहरी के मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close