
मध्य प्रदेश के सीधी में एक बस ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो बाइक सवार घायल हो गए. ये हादसा सीधी सुअरगात घटिया के पास हुआ जहां एक बस की चपेट में दो बाइक आ गई.
बताया जा रहा है कि ग्राम भितरी के रहने वाले तीन व्यक्ति अपने किसी काम से अपने ही गांव के पास बाइक से जा रहे थे. तभी अचानक सीधी से सतना की तरफ जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहा व्यक्ति बस के नीचे आ गया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में एक की मौके पर मौत
साथ में चल रही दूसरी बाइक भी बस के चपेटे में आ गई, जिस पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जांच करने की बात कही है.