Sidhi-Singrauli Highway: मध्य प्रदेश की सीधी से सिंगरौली तक बनने वाली एनएच-39 फोरलेन सड़क बीते एक दशक से अधूरी पड़ी है. कभी एक तरफ सड़क बनती है तो दूसरी तरफ उखड़ जाती है. हालात इतने खराब हैं कि यह सड़क पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में चर्चाओं का विषय बन गई है.
लाख कोशिशों के बावजूद केंद्रीय परिवहन मंत्रालय और जनप्रतिनिधि इस सड़क को पूरा नहीं कर पाए हैं. इसी अधूरे काम को लेकर अब सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सड़क पर ‘बाधा निवारक हवन' कर समाधान की राह खोजने की कोशिश की है. इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह और सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
सड़क निर्माण बना ‘टेढ़ी खीर'
सीधी से सिंगरौली तक करीब 100 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण अब मजाक बन चुका है. इसे लोग ‘टेढ़ी खीर' की तरह बताते हैं, न कभी पूरी बनती है, न खाने लायक होती है. पिछले दस सालों में कई ठेकेदार बदले गए, कई बार टेंडर निकाले गए, लेकिन नतीजा हर बार वही अधूरी सड़क और बढ़ती परेशानियां.
गेमन इंडिया और टीवीसीएल कंपनियां ब्लैकलिस्ट
शुरुआत में सड़क निर्माण का काम गेमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया था. कंपनी ने काम आगे टेक्नो यूनिक को दे दिया और खुद किनारा कर लिया. नतीजा साल बीत गए, रकम खर्च हुई, लेकिन सड़क अधूरी ही रही. बाद में सरकार ने गेमन इंडिया को ब्लैकलिस्ट कर दिया. इसके बाद टीवीसीएल कंपनी को जिम्मेदारी दी गई, लेकिन दो साल में भी काम की रफ्तार और गुणवत्ता दोनों बेहद खराब रहे. अंततः टीवीसीएल को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया. अब तक नई टेंडर प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई है.
मेंटेनेंस पर 12 करोड़ खर्च
राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर मरम्मत के नाम पर पिछले कुछ सालों में 12 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए गए हैं. लेकिन हालत यह है कि सड़क के गड्ढे जस के तस बने हुए हैं. जिन हिस्सों में डामर बिछाया गया था, वहां भी बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये 12 करोड़ रुपए खर्च कहां हुए? पिछले दो-तीन सालों में मेंटेनेंस के नाम पर कुल 40 से 50 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, फिर भी सड़क की हालत पहले जैसी ही खराब है.
ये भी पढ़ें- CG Politics: नक्सलियों और सरकार के बीच हुई गुप्त डील, पीसीसी अध्यक्ष बैज का सनसनी खेज आरोप
सांसद ने किया ‘बाधा निवारक हवन'
दो दिनों से पैदल यात्रा पर निकले सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने सीधी-सिंगरौली मार्ग पर आज ‘बाधा निवारक हवन' किया. उनका कहना है कि इस सड़क के काम में लगातार किसी न किसी तरह की अड़चन आती रही है, इसलिए अब भगवान की शरण में आकर सभी रुकावटें दूर करने की प्रार्थना की गई है. हवन में पंचायत मंत्री राधा सिंह, एनएच विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए.
मेरी पूरी कोशिश है– सांसद राजेश मिश्रा
हवन के बाद सांसद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की है. गडकरी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सीधी-सिंगरौली सड़क का काम जल्द पूरा किया जाएगा. सांसद ने कहा कि “हमारे क्षेत्र की जनता दस साल से इंतजार कर रही है. अब समय आ गया है कि इस सड़क को हर हाल में पूरा किया जाए ताकि सीधी और ऊर्जाधानी सिंगरौली के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके.”
ये भी पढ़ें- थप्पड़ कांड में नया मोड़: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, सांसद गणेश सिंह और जीतू पटवारी पर केस दर्ज करने की मांग