विज्ञापन

थप्पड़ कांड में नया मोड़: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, सांसद गणेश सिंह और जीतू पटवारी पर केस दर्ज करने की मांग

सतना जिले के मशहूर “थप्पड़ कांड” में अब राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ गई है, जहां Jitu Patwari और Ganesh Singh पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने आ गई है.

थप्पड़ कांड में नया मोड़: कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, सांसद गणेश सिंह और जीतू पटवारी पर केस दर्ज करने की मांग

Satna Thappad Kand: सतना जिले का बहुचर्चित 'थप्पड़ कांड' अब एक बार फिर राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ा रहा है. जिस घटना में पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैकफुट पर दिखाई दे रही थी, अब वही मामला कांग्रेस नेताओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सतना सीएसपी देवेंद्र सिंह चौहान की फोन पर हुई बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद विवाद और गहरा गया है. इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोल दिया है.

बीजेपी का पलटवार

भाजपा का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक सरकारी अधिकारी को धमकाने की कोशिश की है, जो पूरी तरह अनुचित है. पार्टी ने मांग की है कि जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता सिद्धार्थ कुशवाहा पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस्तेमाल कर रही है.

कांग्रेस की मांग: सांसद पर हो कार्रवाई

दूसरी ओर, कांग्रेस इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं है. शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष की अगुवाई में पीड़ित नगर निगम कर्मचारी गणेश कुशवाहा कोलगवां थाने पहुंचा. वहां उसने दोबारा शिकायत दर्ज कराई और कहा कि न केवल उसे थप्पड़ मारा गया, बल्कि अपहरण और दबाव बनाने की भी कोशिश की गई. कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि सतना सांसद गणेश सिंह पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

बीजेपी का आरोप: पूर्व नियोजित साजिश

भाजपा जिला अध्यक्ष भगवती पांडेय ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा है. पांडेय का दावा है कि क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को जानबूझकर उसी समुदाय से चुना गया और योजना के तहत घटना स्थल पर भेजा गया. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की ओर से किसी क्रेन की मांग नहीं की गई थी, फिर भी मशीन वहां भेजी गई ताकि सांसद को फंसाया जा सके.

सांसद को भी लगी चोट, बीजेपी का बड़ा दावा

भाजपा का कहना है कि घटना के दौरान सांसद गणेश सिंह के पीठ में चोट लगी, जो यह दर्शाता है कि उन पर भी हमला किया गया था. पार्टी ने इस पूरे मामले को हत्या की साजिश बताते हुए पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा का दावा है कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए एक सुनियोजित नाटक रचा है.

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: मधुबनी में सीएम यादव का जोरदार भाषण, कहा-बहनों को 10 हजार क्या दिए कांग्रेसी छाती पीट रहे

कांग्रेस-भाजपा टकराव से पेचीदा हुआ मामला

भाजपा जिला अध्यक्ष भगवती पांडेय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे पुलिस अधिकारियों को धमकाने जैसी बचकानी हरकतें कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस इसे लोकतंत्र पर हमला बता रही है. अब हालात यह हैं कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रही हैं, एक तरफ कांग्रेस सांसद पर हमले और दबाव बनाने का आरोप लगा रही है, तो दूसरी ओर भाजपा इसे विपक्ष की साजिश बता रही है. 

ये भी पढ़ें- Indian Bowler Kranti: नंगे पैर खेलना पड़ा क्रिक्रेट, 16 की उम्र में पकड़ी लेदर बॉल, क्रांति गौड़ की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close