
ASI Arrest: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्ऱवाई की है.रिश्वत लेते हुए पुलिस विभाग में पदस्थ एक एएसआई को दबोच लिया है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.
ये है मामला
लोकायुक्त निरीक्षक रीवा उपेंद्र दुबे बताया कि टेकर के रहने वाले पंकज तिवारी चेक के सत्यापन के मामले में एएसआई कमलेश त्रिपाठी जांच कर रहे थे. इस जांच के लिए 50 हजार की रिश्वत मांग की गई थी. इससे परेशान तिवारी ने इसकी शिकायत की थी. एएसआई को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई. इसी के मुताबिक शनिवार को पंकज तिवारी द्वारा 20 हजार की रिश्वत दी जा रही थी.
ये भी पढ़ें "SDO मेरी भांजी है, कार्रवाई हुई तो तुझे देख लूंगा..." SDM के पास आया धमकी भरा कॉल, FIR दर्ज
कार्रवाई की जा रही है
इस बीच तुरंत लोकायुक्त की टीम मझौली थाने पहुंच गई और रिश्वतखोर एएसआई को गिरफ्तारकर लिया. यहां से सीधी सर्किट हाउस में लाकर के अग्रिम कार्यवाही की जा रही है. यह जानकारी लोकायुक्त निरीक्षक रीवा उपेंद्र दुबे ने दी है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढे़ं नगर पंचायत अध्यक्ष पुलिस हिरासत में, महिला से छेड़छाड़ के लगे हैं आरोप, समर्थकों ने घेरा थाना