Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के बारे आए दिन कहा जाता है कि यह प्रदेश शांति का टापू है. लेकिन इस शांत प्रदेश में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है. महिलाओं के प्रति अपराध (Crime Against Women in Madhya Pradesh) के मामले में एमपी सबसे टॉप पर है. यहां दुष्कर्म (Rape) और महिलाओं के साथ हिंसा (Violence Against Women in Madhya Pradesh) के मामले सामने दिन प्रति दिन आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सीधी से आया है, जहां अमानवीयता की सारी हदें लांघते हुए आरोपियों ने पहले तो महिला से मारपीट की और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की सब्बल से वार किया. इतना ही नहीं महिला को मारने के लिए उसके ऊपर ट्रैक्टर तक चढ़ा दिया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला?
सीधी जिले के जमोड़ी थाना (Jamodi Police Station) अंतर्गत भेलकी ग्राम में जमीनी विवाद के चलते आरोपियों ने महिला के साथ पहले गंभीर रूप से मारपीट की, उसके बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में लोहे की सब्बल से वार कर दिया. बताया जा रहा है कि भेलकी ग्राम में आरोपी विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे, तभी महिला ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. इस बात से आक्रोशित होकर आरोपियों ने महिला के साथ अमानवीय कृत्य करते हुए इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया.
ट्रैक्टर चढ़ने से उसका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गंभीर हालत में इस महिला को सीधी जिला चिकित्सालय (District Hospital Sidhi) में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे रीवा (Rewa) रेफर कर दिया है. मामले की रिपोर्ट जमोड़ी थाने में दर्ज कराने पर पुलिस (Police) द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 का मामला पंजीबद्ध किया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.