छतरपुर में एक पत्रकार के खिलाफ कथित तौर पर झूठा मामला दर्ज कर उसके साथ थाने में बुरी तरह से मारपीट की गई है. ये घटना सीधी के सिविल लाइन थाने की है. पत्रकार मिंटू दुबे के साथ पुलिस ने ज्यादती की हद ही पार कर दी. आरोप है कि पहले तो इस पत्रकार के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर दिया गया उसके बाद सिविल लाइन थाने में ले जाकर उन्हें बुरी तरह पीटा गया.
पत्रकार की बहन ने लगाया बेहद गंभीर आरोपपीड़ित पत्रकार की बहन सुनीता तिवारी ने तो पुलिस अधीक्षक को बताया कि थाना प्रभारी कमलेश साहू ने उसके भाई के सिर पर पेशाब भी किया था. सुनीता ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
इस घटना के बाद पीड़ित पत्रकार की बहन की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच के आदेश छतरपुर के नए सीएसपी रत्नेश तोमर को दे दिए हैं. इस दौरान जिले के सभी पत्रकार अपने साथी के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में मौजूद रहे. पुलिस की इस तरह की हरकतों से पुलिस की पहले से ही खराब छवि और भी खराब हो रही है.