Madhya Pradesh Rape Case: मध्य प्रदेश के एक भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी की महिला नेता से रेप किया है. महिला नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए उसे पार्टी से निष्काषित कर दिया है. मामला सीधी जिले का है.
ये है मामला
दरअसल सीधी जिले के भाजपा नेता अजीतपाल सिंह चौहान पर भाजपा की ही एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने पुलिस को बताया कि पार्टी से टिकट दिलाने का वादा कर अजीतपाल ने उसके साथ रेप किया.
ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा !
जान से मारने की भी धमकी
इतना ही नहीं महिला ने पुलिस को ये भी बताया है कि रोपी अजीतपाल सिंह चौहान ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी दी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने चौहान के खिलाफ 13 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है .इधर इस घटना के बाद पार्टी ने भी अजीतपाल सिंह चौहान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
ये भी पढ़ें पिता ने बेटी को गोलियों से भूना, हत्या के बाद 10 मिनट तक मौके पर लहराता रहा पिस्टल