Barwani news- मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली में एक मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे युवक की अचानक मौत हो गई. युवक के पुलिस स्टेशन में कुर्सी से गिरने का वीडियो भी सामने आया है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ चक्का जाम कर पुलिस थाने में जमकर हंगामा किया.
दरअसल, एक पुराने जमीन विवाद को लेकर शैलेंद्र वाणी नाम का युवक थाने में अपने परिजनों के साथ एफआईआर कराने पहुंचा था. इस दौरान थाने की कुर्सी पर बैठे बैठे अचानक शैलेंद्र वाणी की तबियत ख़राब हो गई. उसे आनन फ़ानन में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने किया चक्का जाम
आक्रोशित परिजनों ने थाना पर जमकर हंगामा किया. साथ ही मृतक के शव को थाने के सामने खेतियाँ सेंधवा स्टेट हाईवे पर रख घंटों चक्का जाम किया. युवक की मौत के एक दिन बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं मृतकों के परिजनों ने शव को बस स्टैंड पर रखकर एसडीएम को ज्ञापन दिया, जिसमें आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
घटना का सीसीटीवी आया सामने
थाने में युवक की तबीयत बिगड़ने का वीडियो भी सामने आया है. निवाली थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना क़ैद हुई, फ़ुटेज में देख सकते हैं कि शैलेंद्र वाणी एफ़आईआर लिखाने के लिए एचसीएम के सामने कुर्सी पर बैठा और अचानक उनकी तबीयत ख़राब हो गई. शैलेंद्र वाणी कुर्सी से नीचे गिर गए.
ये भी पढ़ें- मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश