विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 23, 2023

उस पार्टी का भविष्य क्या होगा जिसके नेता सिर पर पहियों वाला सूटकेस लेकर चलते हैं... राहुल पर शिवराज का तंज

चौहान ने दावा किया कि भाजपा 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाल रही है क्योंकि उसे लोगों से प्यार और आशीर्वाद मिला है, जबकि कांग्रेस ने 'जन आक्रोश यात्रा' शुरू की है क्योंकि विपक्षी दल को केवल उनसे गुस्सा मिला है.

Read Time: 3 min
उस पार्टी का भविष्य क्या होगा जिसके नेता सिर पर पहियों वाला सूटकेस लेकर चलते हैं... राहुल पर शिवराज का तंज
CM शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर निशाना

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हाल में कुलियों के साथ बातचीत के दौरान अपने सिर पर 'पहियों वाला सूटकेस' ले जाने के लिए शनिवार को उन पर तंज कसा. गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के साथ बातचीत की थी और तस्वीरों में उन्हें कुलियों की ट्रेडमार्क लाल शर्ट में अपने सिर पर पहियों वाला सूटकेस ले जाते हुए देखा गया था.

चौहान ने कहा,

'मैं हैरान हूं, उस पार्टी के भविष्य का क्या होगा जिसके नेता अपने सिर पर पहियों वाला सूटकेस (खींचने के बजाय) लेकर चलते हैं.'

चौहान ने संसद में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी नाराजगी जताई. चौहान ने कहा, 'भाजपा ऐसे किसी भी अशोभनीय व्यवहार के खिलाफ है. उन्हें (पार्टी द्वारा) नोटिस दिया गया है.'

यह भी पढ़ें : कृपया शस्त्र लाइसेंस के लिए संपर्क न करें... चुनाव आते ही ग्वालियर-चंबल में बढ़ी हथियारों की डिमांड

'कांग्रेस से नाराज हैं MP के लोग'
चौहान ने दावा किया कि कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' विपक्षी दल के प्रति लोगों के गुस्से का सामना कर रही है. चौहान ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की तस्वीरें प्रचार से गायब हैं क्योंकि लोग अभी भी उनके (सिंह) कुशासन के बारे में जानते हैं जब वह 1993 और 2003 के बीच मुख्यमंत्री थे. उन्होंने दावा किया,

'कमलनाथ भी यात्रा से गायब हैं. मप्र के लोग कांग्रेस से बेहद नाराज हैं क्योंकि कमलनाथ सरकार (जो दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच सत्ता में थी) ने आदिवासियों और महिलाओं के लिए भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था.'

यह भी पढ़ें : एक्सप्लेनर : अगर चंद्रयान-3 के रोवर और लैंडर नहीं जागे तो क्या होगा?

कांग्रेस की 'जन आक्रोश यात्रा' पर निशाना
चौहान ने दावा किया कि भाजपा 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकाल रही है क्योंकि उसे लोगों से प्यार और आशीर्वाद मिला है, जबकि कांग्रेस ने 'जन आक्रोश यात्रा' शुरू की है क्योंकि विपक्षी दल को केवल उनसे गुस्सा मिला है. चौहान ने आरोप लगाया, 'अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेसी एक-दूसरे से लड़ रहे हैं और यहां तक कि बंदूकें भी प्रदर्शित की जा रही हैं.' कमलनाथ ने पूर्व में कहा था कि कांग्रेस की यात्रा का उद्देश्य चौहान नीत सरकार के कुशासन के कारण लोगों के दर्द और पीड़ा को व्यक्त करना है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close