मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा है. साथ ही चौहान ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.
इस बार NDA 400 के पार
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं आज पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि अबकी बार 400 पार भाजपा का मंत्र नहीं है. ये जनता की उद्घोषणा है. धारा 370 समाप्त करके जो काम भाजपा ने किया है इससे 370 सीट भाजपा और एनडीए 400 के पार जाएगी.
शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर तंज
चौहान ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी तो ऐसे कप्तान हैं उन्हें पता ही नहीं कि कब क्या करना चाहिए. जब उन्हें चुनाव की तैयारी करनी चाहिए तो वे यात्रा करते हैं. जब यात्रा करना चाहिए तो विदेश में छुट्टी मनाते हैं और चुनाव हारने के बाद EVM-EVM चिल्लाते हैं. कांग्रेस की ये हालत देखकर कांग्रेस के नेता लगातार कांग्रेस छोड़ते जा रहे हैं और एक के बाद एक चुनाव कांग्रेस हारती चली जा रही है.
पूर्व सीएम चौहान ने आगे कहा, 'पार्टी की दशा इतनी खराब है कि कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया. उनकी राज्य सभा में बैकडोर से एंट्री हुई है. जिसके सर्वोच्च नेता का आत्मविश्वास हिल गया हो उस पार्टी का क्या होगा ये कल्पना की जा सकती है.'
ये भी पढ़े: MP-Chhattisgarh में कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले, IMD ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट