शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदी और ड्रोन दीदी को किया सम्मानित, लाल किले पर सुना PM मोदी का भाषण

78th Indian Independence Day 2024: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब इन बहनों ने साबित कर दिया है कि नारी नारायणी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है. हमारी एक करोड़ बहनें लखपति बन चुकी हैं, यानी जो लोग साल में एक लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं, उनकी संख्या एक करोड़ हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

78th Independence Day Celebration: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) की पूर्व संध्या पर 'लखपति दीदी' और 'ड्रोन दीदी' (Drone Didi) को सम्मानित किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं. पहले लाल किले पर प्रधानमंत्री जी का भाषण सुनने के लिए चंद लोग ही आते थे, लेकिन यह कल्पना नहीं की थी कि हमारी दीदियां, किसान और आम लोग भी दिल्ली में लाल किले के सामने बैठकर प्रधानमंत्री जी का भाषण सुनेंगे."

तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब इन बहनों ने साबित कर दिया है कि नारी नारायणी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है. हमारी एक करोड़ बहनें लखपति बन चुकी हैं, यानी जो लोग साल में एक लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं, उनकी संख्या एक करोड़ हो गई है.

Advertisement
अब 25 अगस्त को प्रधानमंत्री का महाराष्ट्र के जलगांव में कार्यक्रम है, जिसमें 11 लाख और लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा, "लोगों का राजनीतिक तथा शैक्षिक सशक्तिकरण इस सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है, और हम सब मिलकर इस मिशन को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. सावन के महीने में दीदियां दिल्ली आई हैं. मैं उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं."

Advertisement

गरीबी मुक्त भारत में कोई भी गरीब नहीं रहेगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जिस तरह से हमारी बहनें काम कर रही हैं, ड्रोन दीदी हैं और पायलट दीदी हैं जो अलग-अलग तरह के काम कर रही हैं, कृषि मित्र हैं, बैंक मित्र हैं, वे खेती-किसानी में लगी हुई हैं. हमारी बहनें छोटी से लेकर बड़ी चीजें बनाने का काम कर रही हैं और भारत की अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण बनाने में अपना योगदान दे रही हैं. दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती की तरह वे खुद को भी आगे बढ़ा रही हैं और अपने देश को भी आगे बढ़ा रही हैं. हमारा संकल्प है कि कोई भी बहन गरीब न रहे और हर बहन करोड़पति बने. गरीबी मुक्त भारत में कोई भी गरीब नहीं रहेगा."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि भारत को देखकर आज भी दिल दर्द और पीड़ा से भर जाता है. हमारा देश आज जिस स्थिति में है, वह पहले नहीं थी. दिल को तकलीफ होती है कि पंचतत्वों का प्यारा पंजाब, आज दो नदियों का पंजाब बन गया है. कहां लाहौर, कहां पेशावर, कहां कराची. देश आजाद हुआ, लेकिन बंट गया. देश का बंटवारा हो गया. देश के बंटवारे के साथ-साथ कई दिल भी टूटे. उस समय हुए नरसंहार को देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बंटवारे की विभीषिका आज भी भारत को रुलाती है.

यह भी पढ़ें : शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय का बड़ा बयान, कहा- हमारे नेता के सामने दिल्ली भी है नतमस्तक

यह भी पढ़ें : राज्यपाल मंगूभाई पटेल और CM मोहन यादव ने दी 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई, लाल परेड मैदान में मुख्य समारोह

यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: लाल किले पर बढ़ेगा MP का मान, मुरैना की दो 'ड्रोन दीदियां' को मिला विशेष आमंत्रण

यह भी पढ़ें : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: भारत-पाक बंटवारे का दर्द, पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि