Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस की तैयारी है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ को ध्वस्त किया जाए. इस रणनीति को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के नेता आज बुधनी पहुंचेंगे और बुधनी के 29 मंडलम में कांग्रेस नेता एक साथ बैठक करेंगे. जिसके लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत पूर्व मंत्रियों-नेताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. यहां 29 मंडलम में 29 कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी भी करेंगे.
बुधनी में अब माइक्रो मैनेजमेंट
बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से कांग्रेस अन्य सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए माइक्रो मैनेजमेंट में जुट गई है. आने वाले समय में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है बुधनी कांग्रेस के लिए चुनौती पूर्ण रही है.
ये भी पढ़ें MP Weather: मध्य प्रदेश में झमाझम बरसेंगे बादल, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
खाली हुई है बुधनी विधानसभा सीट
दरअसल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और बुधनी विधानसभा की सीट रिक्त घोषित की गई. हालांकि अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें MP: दोस्त की बहन के साथ रेप, फिर प्रताड़ित करता रहा आरोपी, ऐसे खुला राज