विज्ञापन

पानी के विवाद में दलित युवक की हत्या, पुलिस ने सरपंच के घर जाकर किया सीन रीक्रिएट

Shivpuri Sarpanch Case : सरपंच पदम धाकड़ के परिवार और दलित युवक के मामा के परिवार के बीच पुराना विवाद था. यह विवाद आखिरकार हिंसा में बदल गया और एक निर्दोष युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी.

पानी के विवाद में दलित युवक की हत्या, पुलिस ने सरपंच के घर जाकर किया सीन रीक्रिएट
पानी के विवाद में दलित युवक की हत्या, पुलिस ने सरपंच के घर जाकर किया सीन रीक्रिएट

MP News in Hindi : बीते दिनों मध्य प्रदेश के शिवपुरी से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया था. जहां पानी और रास्ते के विवाद ने शिवपुरी जिले के इंदरगढ़ गांव में एक दलित युवक की जान ले ली. सरपंच पदम धाकड़ और उसके परिवार ने मिलकर लाठियों और डंडों से युवक को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई. यह घटना 26 नवंबर की शाम करीब 4 बजे की है. चश्मदीदों की मानें, युवक को पहले खेत में पीटा गया फिर उसे घर के अंदर ले जाकर 10 मिनट तक मारपीट की गई. इसके बाद उसे बाहर लाकर पटक दिया गया.

5 आरोपी हुए गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर रेंज के IG अरविंद सक्सेना, SP अमन सिंह राठौड़ और जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. उनकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

छानबीन में जुटी पुलिस

इस हत्या के पीछे पानी और रास्ते से जुड़ी वजह बताया जा रही है. सरपंच पदम धाकड़ के परिवार और दलित युवक के मामा के परिवार के बीच पुराना विवाद था. यह विवाद आखिरकार हिंसा में बदल गया और एक निर्दोष युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस मामले की हर पहलू से तहकीकात का कर रही है. साथ ही सभी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close