Madhya Pradesh News: सरकार पीडीएस का अनाज गरीब लोगों तक पहुंचा कर उन्हें राहत देने की कोशिश कर रही है, तो वहीं व्यापारी सरकारी योजनाओं पर पलीता लगाने की पुरजोर कोशिश करते हुए भी नजर आते हैं. यही नजारा मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एक गोदाम में दिखाई दिया. जहां बड़ी मात्रा में भरे पड़े अनाज की बोरियां प्रशासन ने बरामद की हैं. पीडीएस के तहत सप्लाई किए जाने वाला चावल भी जब्त किया गया है. व्यापारी ने यहां टैक्स चोरी कर भारी मात्रा में सोयाबीन और गेहूं भी छिपाकर रखा था. इसके भी जब्ती की कार्रवाई की गई है.
ये है मामला
मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया के गोदाम में भारी मात्रा में पीडीएस का चावल रखा गया है.इसे कालाबाज़ारी करने की तैयारी है. विभाग के अफसर यहां छापा मारने के लिए पहुंचे. अफसरों ने छापामार कार्रवाई कर पीडीएस का अनाज बरामद किया और व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की है.
इस व्यापारी के नाम व्यापार करने के लाइसेंस के तहत एमएस इंडस्ट्रीज के नाम से फर्म पंजीबद्ध है, इस फर्म को प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच के घेरे में लेते हुए सभी पहलुओं से जानकारी जुटाना करना शुरू कर दिया है.
इसके अलावा इस गोदाम में टैक्स चोरी कर सोयाबीन को जमा करने का मामला भी सामने आया है. जिसका वजन 600 क्विंटल से ज्यादा बताया गया है. वहीं 1051 क्विंटल गेहूं भी बरामद किया गया है. जिसकी प्रशासनिक टीम ने सैंपलिंग की है.
ये भी पढ़ें MP: बिजली के तारों की चपेट में आकर मोर की हुई मौत, सम्मान के साथ आज होगा दाह संस्कार
गरीबों ने लगाए नारे
इस मामले को लेकर कालाबाजारी के आरोप में कार्रवाई का शिकार हुए व्यापारी के खिलाफ गरीबों ने नारेबाजी कर अनाज पर इस तरह से जमाखोरी और कालाबाजारी करने पर विरोध जताया है. इधर इस मामले में शिवपुरी जिले के एसडीएम उमेश कौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गोदाम में पीडीएस का चावल और इसके अलावा गेहूं के साथ टैक्स चोरी कर सोयाबीन का भंडारण बड़ी मात्रा में पाया गया है.हमने पीडीएस के चावल और गेहूं की सैंपलिंग करने की कार्रवाई की है.तीन लाख रुपये का का जुर्माना लगाकर इस गोदाम को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें