विज्ञापन

MP News: शिवपुरी के केदारेश्वर धाम में गए थे पूजा करने, नदी में पानी बढ़ने से फंसे कई श्रद्धालु, SDRF की टीम ने बचाई जान

Shivpuri News: आपको बता दें कि सिद्ध स्थान पर एक मौसमी नदी बहती हैं. और क्षेत्र में तेज बारिश होने के साथ इस नदी में  उफान आ जाता हैं. नदी बरसाती है लेकिन जब अपने असली रूप में आती है तो भयंकर रौद्र रूप धारण कर लेती है. न

MP News: शिवपुरी के केदारेश्वर धाम में गए थे पूजा करने, नदी में पानी बढ़ने से फंसे कई श्रद्धालु, SDRF की टीम ने बचाई जान
Shivpuri News: पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से बची लोगों की जान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) के प्रसिद्ध केदारेश्वर धाम में कथा करने गए शहर के आठ श्रद्धालु जंगल के बीचों बीच बने मंदिर में चारों तरफ से नदी के पानी मैं फंस गए थे. इसके बाद उनके रेस्क्यू के लिए शिवपुरी से एसडीआरएफ की टीम रवाना की गई. जिसने मुश्किल से बढ़ते नदी के पानी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आठ श्रद्धालुओं को वापस सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि नदी का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. 

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

इसके बाद फिलहाल प्रशासन ने इस नदी से लोगों को दूर रहने की एडवाइजरी जारी की है. शिवपुरी जिले में मौजूद प्रसिद्ध, प्राचीन  केदारेश्वर धाम में कथा कराने शिवपुरी शहर के 8 लोग नदी में आए हुए थे. तेज बहाव के चलते मंदिर में फंस गए थे. जिसके बाद सूचना मिलने पर नदी के दूसरे छोर पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था. फिर मौके पर शिवपुरी से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. इसके बाद मंदिर में फंसे लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया.

एसडीआरएफ की टीम ने किया सराहनीय काम

आपको बता दें कि सिद्ध स्थान पर एक मौसमी नदी बहती हैं. और क्षेत्र में तेज बारिश होने के साथ इस नदी में  उफान आ जाता हैं. नदी बरसाती है लेकिन जब अपने असली रूप में आती है तो भयंकर रौद्र रूप धारण कर लेती है. नदी पर आगे पूरी तहसील में सर्कुलर डैम का निर्माण भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से नदी का पानी अचानक तेजी से बढ़ने लगता है और मंदिर में मौजूद श्रद्धालु इसी नदी के पानी की चपेट में आ गए और चारों तरफ से पानी में गिर गए. वो गनीमत रही कि समय रहते उनके पास स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की मदद पहुंच गई वरना इन्हें बचाना मुश्किल हो जाता.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में व्यवस्था बदहाल, इतने लाख की आबादी पर है मात्र दो डॉक्टर

ये भी पढ़ें उफ़ान पर नर्मदा नदी, जलमग्न हुए कई घाट, मंदिर-देवालय भी डूबने के कागार पर... हाईअलर्ट पर SDRF

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP News: नरवर दुर्ग की दीवार पर लात मारना पड़ा भारी, तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसी नकेल
MP News: शिवपुरी के केदारेश्वर धाम में गए थे पूजा करने, नदी में पानी बढ़ने से फंसे कई श्रद्धालु, SDRF की टीम ने बचाई जान
Rules of ration distribution changed now you will not get food grains due to your small mistake
Next Article
Ration Distribution: बदल गए राशन वितरण के नियम, आपकी छोटी सी गलती से अब नहीं मिलेगा खाद्यान्न
Close