
Shivpuri Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मजदूर अपनी मजदूरी के आठ हजार रुपये को गिनता हुआ सड़क के किनारे खड़ा था. तभी उसके पास एक अनजान व्यक्ति आया और बोला कि आप पैसे साइड में होकर गिन लीजिए. मजदूर के लिए सलाह वाजिब थी और वह थोड़ा सड़क के और किनारे हुआ. लेकिन, भरे बाजार मजदूरी की रकम गिन रहे मजदूर के हाथ से इस अनजान व्यक्ति ने रकम छुड़ाई और भाग खड़ा हुआ. इस दौरान इसका भागते हुए का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मजदूर उसका पीछा करता हुआ दिखाई दे रहा है.
मजदूर को सलाह मानना पड़ गया भारी
मामला शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के जगतपुरा धनी बस्ती बाजार का बताया गया है. इसी जगतपुरा क्षेत्र का रहने वाला राजीव सोनी नाम का व्यक्ति, जो सीमेंट की बोरियों को उतारने की मजदूरी करता था, उसे अपनी मजदूरी के बदले आठ हजार रुपये मिले थे जिन्हें वह अपने सीमेंट गोदाम से थोड़ी दूर चलकर बाजार में खड़ा होकर गिन रहा था. तभी उसके पास एक अनजान व्यक्ति आया और उसने कहा कि भाई आप पैसे गिन रहे हो, थोड़ा किनारे से होकर और सावधानी से गिन लो. लेकिन, वही आदमी उसके पास आया और अचानक उसके हाथ से पैसे छीन कर भाग खड़ा हुआ.
भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जगतपुरा इलाके में हुई इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है. उसके पीछे मजदूर चिल्लाता हुआ भागता दिखाई दे रहा है. पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Excise Scam: 39 परिसरों में EOW की छापेमारी, 90 लाख रुपये नगदी समेत कई दस्तावेज जब्त
क्या कहती है पुलिस?
मामले को लेकर क्षेत्र की पुलिस का कहना है, 'हमारे पास सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ वीडियो आया है. वीडियो में आरोपी की शक्ल साफ तौर पर दिखाई दे रही है. हम उसी आधार पर उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही, लोगों से अपील है कि इस तरह की गलती ना करें.'
ये भी पढ़ें :- Dhamtari News: सेप्टिक टैंक में मिला 6-7 साल पुराना नर कंकाल, सौतेले बाप ने ही ली थी बेटे की जान