
Shivpuri Crime News : मध्य प्रदेश में एक नवविवाहिता पत्नी ने अपने पति के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया. दरअसल, पति ने अपनी पत्नी को मायके जाने से रोकने की कोशिश की थी, जो उसे नागवार गुजरी. यह मामला शिवपुरी (Shivpuri) जिले के तेंदुआ थाने का है. पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कॉन्ट्रैक्ट बेस पर हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि दोनों की शादी अब से कुछ दिन पहले एक कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर हुई थी. जानकारी के मुताबिक जिले के ढेरवाड़ा का रहने वाले 41 साल के अशोक धाकड़ की शादी नहीं हुई थी. लम्बे इन्तजार के बाद ओडिशा Odisha की रहने वाली एक लड़की से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर शादी तय हुई थी. हाल ही में दोनों ने शादी रचाई. दोनों साथ में ख़ुशी से रह रहे थे. इस बीच अशोक की पत्नी जिद कर रही थी कि उसे मायके जाना है. लेकिन, उसका पति उसे मायके जाने से रोक रहा था. दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ, ये विवाद इतना बढ़ गया कि अशोक की पत्नी ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.
ये भी पढ़ें MP Crime News : पुलिसवालों ने सटोरियों से ली थी ₹23 लाख की घूस, सब इंस्पेक्टर सहित तीन नौकरी से बर्खास्त
घायल का चल रहा इलाज
कुल्हाड़ी से वार करते ही पति गिर गया. इसके बाद भी पत्नी ने अपने पति के साथ मारपीट भी की. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, घायल अशोक का इलाज चल रहा है.