DAP Shortage Shivpuri Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में रबी की फसलों की बुवाई से पहले DAP खाद के लिए परेशान किसान हाथ में टोकन की पर्ची लिए हुए खाद वितरण केंद्रों पर हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं. बात शिवपुरी जिला मुख्यालय के खाद वितरण केंद्र या टोकन वितरण केंद्र की हो, या फिर जिले की विभिन्न तहसीलों की. हर जगह किसानों की परेशानी साफ झलक रही है.
ताजा तस्वीर शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील और जिला मुख्यालय पर स्थित खाद वितरण केंद्र से सामने आई है, जहां कई महीनों से टोकन की पर्ची हाथ में लेकर DAP खाद का इंतजार कर रहे किसान अब प्रशासन पर जमकर बरसते दिखाई दे रहे हैं.
शिवपुरी जिला मुख्यालय के आईटीआई क्षेत्र में स्थित खाद वितरण केंद्र पर शुक्रवार सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ नजर आई. किसानों का कहना था कि उन्हें टोकन दिया गया था और कहा गया था कि DAP खाद वितरित की जाएगी, लेकिन आज भी उन्हें खाद वितरण केंद्र से केवल आश्वासन ही मिला है.
किसानों का आरोप है कि 14 सितंबर 2025 से उनके पास DAP खाद के टोकन हैं, लेकिन अब तक उन्हें खाद के कट्टे नहीं मिले हैं. नाराज किसानों ने प्रशासन पर खाद की कालाबाजारी के आरोप लगाते हुए कहा कि गोदाम से बड़े रसूखदारों को खुलेआम खाद के कट्टे भेजे जा रहे हैं, जबकि आम किसानों को खाद नहीं मिल रही है.

इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि खाद वितरण केंद्रों पर सरकारी व्यवस्था के तहत खाद पहुंचाई जा रही है. DAP खाद का भंडार फिलहाल नहीं है, इसलिए एनपी और यूरिया खाद का वितरण किया जा रहा है.
शिवपुरी जिले के खनियाधाना सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया सोसायटी केंद्र पर शुक्रवार को खाद वितरण में भारी अव्यवस्था देखने को मिली. रबी सीजन की तैयारी में जुटे किसानों को खाद लेने केंद्र पर भारी भीड़ के कारण परेशानी झेलनी पड़ी. वितरण में देरी और कमी के डर से कई किसान सुबह 5 बजे से ही कतारों में लग गए थे. घंटों इंतजार के बाद भी वितरण शुरू नहीं होने पर भीड़ बेकाबू हो गई और हंगामा शुरू हो गया.
इन केंद्रों पर महिला, बुजुर्ग और बच्चे भी बड़ी संख्या में लाइन में खड़े थे. DAP खाद का टोकन हाथ में लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों को चिलचिलाती धूप में बिना पानी और छांव के घंटों खड़ा रहना पड़ा. किसानों ने सोसायटी कर्मचारियों पर मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाया.
स्थिति बिगड़ने पर धक्का-मुक्की और शोरगुल मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस बल, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और तहसीलदार निशिकांत जैन मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
तहसीलदार निशिकांत जैन ने बताया कि क्षेत्र में खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. उन्होंने जानकारी दी कि शुक्रवार को 1665 बोरी खाद का वितरण किया गया है और रात तक 1100 बोरी खाद और पहुंच जाएगी. प्रत्येक किसान को खाद उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने किसानों से संयम बरतने की अपील की.