विज्ञापन

 हेलमेट पहनकर विधायक लगे खाद टोकन की लाइन में,   कांग्रेस नेता ने इस वजह से उठाया यह कदम

विधायक का हेलमेट लगाकर लाइन में खड़े होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी भी वायरल हो रहा है.  दरअसल, शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह किसान बनकर पोहरी कृषि उपज मंडी में खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे. इस दौरान उन्होंने हेलमेट पहन रखा था.

 हेलमेट पहनकर विधायक लगे खाद टोकन की लाइन में,   कांग्रेस नेता ने इस वजह से उठाया यह कदम

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खाद्य संकट के बीच कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, इस तस्वीर में विधायक हेलमेट लगाकर किसानों को खाद के लिए टोकन वितरण किए जाने वाली लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं. विधायक का आरोप है कि किसानों का चेहरा देखकर टोकन दिए जा रहे हैं. उन्होंने मौके से ही जिला कलेक्टर को भी फोन लगाकर व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की.

विधायक का हेलमेट लगाकर लाइन में खड़े होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी भी वायरल हो रहा है.  दरअसल, शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह किसान बनकर पोहरी कृषि उपज मंडी में खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे. इस दौरान उन्होंने हेलमेट पहन रखा था. करीब एक घंटे तक लाइन में खड़े रहकर टोकन वितरण की स्थिति का जायजा लिया.

कूपन बांटने वालों पर लगाया भेदभाव का आरोप

विधायक कुशवाहा ने बताया कि किसान सुबह 4 बजे से लाइन में लगे थे, लेकिन मौके पर कोई पुलिस बल, तहसीलदार एसडीएम या और जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. इस दौरान किसानों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ रहा था. विधायक का आरोप है कि खाद वितरण केंद्र पर कूपन बांटने के लिए तैनात पटवारी चेहरा देखकर कूपन बांट रहे थे, जिससे वास्तविक किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहे थे.

कलेक्टर से की व्यवस्था ठीक करने की मांग

कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ने मौके से जिला कलेक्टर को फोन लगाकर खाद्य वितरण केंद्र पर टोकन वितरण की व्यवस्था पर कई बड़े सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि न किसानों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था है न बैठने की सुविधा. ऐसे में टोकन के लिए लाइन में लगे किसान सुबह 4:00 बजे से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टोकन बहुत ही धीरे-धीरे  वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खाद वितरण केंद्र और टोकन वितरण केंद्र की दुर्दशा बहुत ही खराब है.  ऐसे में मायूस है, क्योंकि उन्हें खाद नहीं मिल रहा है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close