
Shivpuir Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली 9वीं की छात्रा ब्लैकमेलर की धमकियों से इतनी प्रताड़ित हो गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया. छात्रा को एक युवक पिछले कई दिनों से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे पैसे की वसूली कर रहा था. आरोपी अब तक युवती से ₹25000 वसूल कर चुका था.
इतना ही नहीं उसने पीड़ित युवती को एक कैफे में बुलाकर धमकाया कि अगर पैसे और नहीं दिए तो वह वीडियो वायरल कर देगा. यह सुनते ही घर पहुंची छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उसे ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया.
बेटी को अस्पताल में भर्ती करने के बाद माता-पिता ने कोलारस थाने में शिकायत की, जहां मामले की महिला अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी मिली.
पुलिस के अनुसार, शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा को पिछले एक साल से ब्लैकमेल किया जा रहा था. बुधवार रात ब्लैकमेलर ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पैसों की मांग रखी
ब्लैकमेलर से मिली धमकी के बाद छात्रा की हालत अचानक बिगड़ गई. उसे कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ऑक्सीजन सपोर्ट देना पड़ा बाद में गंभीर हालत में जिला अस्पताल के आईसीयू रेफर कर दिया. छात्रा ने बताया कि नीरज नाम का युवक उसे लगातार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था.
पुलिस ने क्या कहा
एसआई सावित्री लकड़ा ने बताया कि छात्रा के डिस्चार्ज होने के बाद वह परिजनों के साथ कोलारस थाना पहुंचेगी. उसके बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.