MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) से शेयर मार्केट को लेकर बड़ा घोटाला (Share Market Scam) सामने आया. यहां के थाना बैहर पुलिस ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शेयर मार्केट में अच्छे रिटर्न के झूठें लुभावने प्रचार दिखाकर लोगों को झांसा देता था. उत्कर्ष कछवाहा (29 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आदित्य मरावी ने खुद को व्यावसायिक शेयर मार्केट का इंवेस्टर बताकर लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी कर पैसे का गबन किया है. पुलिस ने धारा 420 भादवि दर्ज कर जांच शुरू की. अंत में आरोपी पकड़ा गया.
25 लाख रुपये का किया कुल गमन
पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी आदित्य मरावी ने कई लोगों को अच्छे रिटर्न के लुभावने झूठे प्रचार दिखाकर, झांसा देकर श्रीराम फायनेंस बालाघाट में इनवेस्ट करने, इंडियन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने और डीमैट एकाउंट खोलकर अच्छा रिटर्न दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे. पूरे मामले में पुलिस को बाद में खुलासा हुआ कि आरोपी ने जिले के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों से कुल 25,67,000/- रुपये लेकर फरार था.
ये भी पढ़ें :- Kashi Vishwanath Mandir: प्रसाद का नया रेट हुआ जारी, मात्र इतने रुपये देकर कर सकते हैं बाबा का VIP दर्शन
ऐसे आया गिरफ्त में
लोगों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालाघाट, नगेंद्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर के एल बंजारे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैहर अरविंद शाह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. इसके बाद आरोपी आदित्य मरावी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें :- MP Nursing Exam: हाईकोर्ट से परमार को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने कहा-केवल FIR दर्ज होने पर...
आरोपी ने कबूला गुनाह
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह इंडियन शेयर मार्केट में लोगों के रुपये इनवेस्ट कराने के लिए न तो सेबी रजिस्टर्ड है और न ही कोई व्यावसायिक दक्षता रखता है. इसके बावजूद लोगों को झूठे लुभावने प्रचार दिखाकर, झांसा देकर, अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से करीब 25 लाख रुपये शेयर मार्केट और अन्य संस्थाओं में इन्वेस्ट करने के नाम पर लेकर भाग गया था. आरोपी के सभी बैंक अकाउंट और संपत्ति संबंधी जानकारी एकत्रित की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Mahadev App Case: छत्तीसगढ़ के निलंबित पुलिसकर्मी को मिली अग्रिम जमानत, ये है याचिकाकर्ता की दलील