
Satna Crime News : मध्य प्रदेश के सतना से एक बार फिर छेड़छाड़ की शर्मनाक खबर सामने आई है. दरअसल, ये ताजा मामला उचेहरा रोड पर स्थित एक गांव का है. जिले में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम कानून बनाए जाने के बाद भी लगातार दुष्कर्म और छेड़छाड़ की वारदात सामने आ रहीं हैं. वहीं, मंगलवार को एक बार फिर एक नाबालिग बेटी पड़ोस में रहने वाले युवक की बदनियती का शिकार हुई. पीड़ित परिवार ने सिटी कोतवाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पर बीएनएस की धारा 74,75 तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 9-10 का केस दर्ज किया है. आरोप है कि आरोपी ने आठ साल की नाबालिग बच्ची को दस रुपए देने के बाद प्राइवेट पार्ट बैड टच और कपड़ा उतारने को कहा. आरोपी ने पीड़ित से ये भी कहा- किसी से बताना नहीं. यह मेरे और तुम्हारे बीच की बात है.
पीड़िता की मां ने पिता को दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, उचेहरा रोड पर स्थित एक गांव में रहने वाले आरोपी विपुल सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पिता लालन सिंह 38 साल के द्वारा पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की गई. सोमवार की रात लगभग आठ बजे नाबालिग बच्ची की मां ने इस मामले से लड़की की पिता को जानकारी दी. सुबह सभी लोग थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई.
शाम पांच बजे खलिहान के पास अंजाम दी घटना
पीड़ित परिवार की माने तो बीते सोमवार की शाम पांच बजे नाबालिग आरोपी के खलिहान के पास से गुजर रही थी. तभी पंचायत के पूर्व उप सरपंच ने रोका और दस रुपए दिए. इसके बाद लड़की के साथ प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाया. काफी देर तक उसने उसके साथ गलत हरकत की. फिर कपड़े उतारने को कहा. वहीं, जब बच्ची ने विरोध करते हुए भाग गई. पीड़ित बच्ची ने पूरी बात अपने भाई को बताई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्रकरण को जांच में लिया है.
ये भी पढ़ें- Satna Crime News: व्यापारी के सिर पर ताना था कट्टा, एक आरोपी ने की आत्महत्या, दूसरा हुआ गिरफ्तार
खेत गई थी माता-पिता भी थे बाहर
पीड़ित लड़की की मां खेत पर काम करने गई थी. जबकि पिता भी काम से बाहर था. रात में इस मामले की जानकारी हुई. सुबह थाने पहुंचे, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या विजयपुर हार की टीस नहीं भुला पा रहे पूर्व मंत्री रावत ! कांग्रेस MLA ने कहा- नींद नहीं आती होगी...